एमपी बोर्ड कक्षा 12वी वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 | Mpbse Class 12th Annual Exam Time Table 2025

MP Board Class 12th Time Table 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (एमपीबीएसई) ने 6 अगस्त 2024 को हाई स्कूल परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया। परीक्षा 25 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 तक आयोजित होगी। परीक्षा का टाइम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया हैं।

MP Board Class 12th Time Table 2025 Highlights

एमपी बोर्ड हर साल लगभग आठ लाख छात्रों के लिए कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित करता है। छात्रों को एमपी 10वीं टाइम टेबल 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें:

कार्यक्रमविवरण
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थामध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई)
आयोजनएमपी बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2025
एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 10 तारीख6 अगस्त 2024 (जारी)
एमपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा तिथि25 फरवरी से 19 मार्च 2025
एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा टाइम टेबल वेबसाइटwww.mpbse.nic.in
घोषित करने का तरीकाऑनलाइन
स्थितिघोषित

Mp Board Class 12th Practicals Exam Time Table : बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल्स परीक्षा मार्च 2025 में आयोजन किया जायेगा। और अगर आप प्राइवेट छात्र है तो फ़रवरी 2025 में प्रैक्टियल्स परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आप इसका पीडीएफ़ www.bpbse.nic.in आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

MP Board Class 12vi varshik Pariksha 2025 time table pdf

Exam DateSubjects (Timing- 9 am to 12 pm)
25-Feb-2025Hindi (Including Vocational Students)
28-Feb-2025English (Including Vocational Students)
1-Mar-2025Urdu, Marathi
4-Mar-2025Physics, Economics, Animal Hus. Milk Trade Poultry Farming and Fishery, Element of Science, History of Indian Art
5-Mar-2025Biotechnology, Indian music (Gayan Vadan, Table Pakhavaj)
6-Mar-2025Drawing and Designing
7-Mar-2025Geography, Crop. Production and Horticulture, Still Life & Design, Anatomy Physiology and Health
8-Mar-2025Biology
10-Mar-2025Psychology
11-Mar-2025Informatics Practices
12-Mar-2025Sanskrit
17-Mar-2025History, Chemistry, Business Studies, Elements of Science and Maths useful for agriculture, Drawing and Painting, Home Management, Nutrition, and Textile
19-Mar-2025NSQF- all subjects, Physical Education
20-Mar-2025Sociology
22-Mar-2025Agriculture (Humanities Group), Home Science (Art Group), Book-keeping and Accountancy
24-Mar-2025Political Science
25-Mar-2025Mathematics

Class 12 Annual Exam (varshik Pariksha) 2025 Pdf Download

एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to download MP Board 12th Time Table 2025)

छात्रों को एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 12 पीडीएफ डाउनलोड (MP Board Time Table 2025 class 12 pdf download) करने के लिए लेख में ऊपर दिए गए लिंक की मदद ले सकते हैं। एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 कक्षा 12 पीडीएफ आधिकारिक साइट से डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करने की सलाह दी जाती है-

  • परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • महत्वपूर्ण सूचनाओं का नोटिस सामने आ जाएगा, इसमें दिए गए मण्‍डल द्वारा संचालित वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम दिखाई देगा।
  • 12th class time table 2025 MP board (12वीं क्लास टाइम टेबल 2024-25 एमपी बोर्ड) डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, एमपी बोर्ड परीक्षा तारीख 2025 कक्षा 12 डाउनलोड करें।
  • एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 12 समय सारणी पीडीएफ के रूप में दी होगी। उसका एक प्रिंट लें तथा उसकी मदद से परीक्षा की तैयारी करें।

Latest Post

Leave a Reply