एमपी बोर्ड ने बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना को फिर से लागू कर दिया हैं, इसके तहत अब 6 विषय के पेपर में पास होना अनिवार्य नहीं अगर आप 5 विषय में पास हो जाते हैं तो आप पास माने जाएँगे। इससे आपके पार्टेंसेज में बढ़ावा देखने को मिलेगा।

Highlights
बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना एमपी बोर्ड द्वारा फिर से लागू
2024 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा योजना को बंद कर दिया गया था।
छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए लागू किया बेस्ट ऑफ़ फाइव
भोपाल : एमपी बोर्ड ने पुनः बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना को लागू कर दिया हैं। इसके तहत 10वी बोर्ड परीक्षा में 6 प्रश्न पत्रों में पाँच में पास होने में आपको पास माना जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना को अप्रैल 2024 में बंद कर दिया गया था।
क्या हैं बेस्ट ऑफ फाइव योजना
इस योजना के अंर्तगत अगर कोई स्टूडेंट 6 विषय में से 5 विषय में पास हो जाता है तो उसे पास के मान लिया जाता है। इससे बच्चे के प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलता है। यह नियम परीक्षा के तनाव को व बच्चे के मानसिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
यह योजना कब तक लागू रहेगी ?
सरकार जल्दी ही गणित विषय की तरह अंग्रेजी विषय में भी Basic एवं Standard का प्रावधान करने जा रही हैं। जैसे ही ये प्रावधान लागू होता है बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना बंद कर दी जाएगी। कक्षा 9वी में सत्र 2025-26 से तथा कक्षा 10वी में 2026-27 से बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना बंद हो जाएगी।
कौन से छात्र होंगे लाभान्वित
यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लाभकारी है जो किसी एक विषय में कमजोर हैं लेकिन अन्य विषयों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह योजना न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि उनके मानसिक तनाव को भी कम करती है, जिससे वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
Latest Post
- Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2025 Paper PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Social Science Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Mathematics Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 गणित पीडीएफ
- Class 10th Sanskrit Varshik Pariksha 2025 Paper PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 संस्कृत पीडीएफ
- Class 10th English Varshik Pariksha 2025 Paper PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 अंग्रेजी पीडीएफ
Thanks