मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीन लगवाने पर करोड़ों रुपए दिए जाएंगे वैक्सीन लगवाने के बाद लैपटॉप ,टैब, साइकिल, गाड़ी जैसे इनाम मिलेंगे।
मध्य प्रदेश के राजधानी शहर भोपाल में 1 से 28 फरवरी तक कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज लगेगा । इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है उनका कहना है जो किशोर (15-17 साल ) वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाता हैं। उसे वैक्सीन लेने के बाद एक लकी ड्रॉ कूपन भरना होगा और यदि उस लकी ड्रा में उसका नाम आता है तो उसे लैपटॉप, साइकिल, टेबलेट, गाड़ी जैसे करोड़ों रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Hamar yaha to koi lukey drow nhi bharmaya gaya