एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सिर्फ 2 दिन बचा है इस साल पेपर का वितरण सोमवार से शुरू हो गया है परीक्षा की समन्वय संस्था टीटी नगर भोपाल से पहले दिन 50 सेंटर में क्वेश्चन पेपर पुलिस के साए में बॉक्स में रख कर के बसों से रवाना किया गया।
केंद्राध्यक्ष यह पेपर अपने सेंटर की नजदीकी थाने में रखेंगे। डी ई ओ नितिन सक्सेना जी ने बताया की जिला में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जो परीक्षा केंद्र दूरदराज स्थित है वहां तक पेपर पहुंचा दिया गया है बचे हुए शेष सेंटर में कल तक अर्थात 16 फरवरी तक सेंटर में पेपर पहुंचा दिए जाएंगे।
डीईओ के अनुसार भोपाल के 30 से अधिक पुलिस थाने में क्वेश्चन पेपर रखे जाएंगे पेपर की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए काफी शक्ति बढ़ती जा रही है जिस दिन जिस विषय का पेपर होगा उस दिन थाने में थाना प्रभारी केंद्र अध्यक्ष और कलेक्टर के प्रतिष्ठित के सामने सभी आज औपचारिकताएं पूरी करके सेंटर तक पेपर को पहुंचाया जाएगा।