सेट बी कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2024 पीडीएफ़ : Set B Class 10th Ganit Varshik Paper 2024 Mp Board
Mp Board Class 10th Ganit Varshik Pariksha 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 10 गणित वार्षिक पेपर 13 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्र अच्छे से कक्षा 10वीं गणित वार्षिक पेपर (10th Ganit Varshik paper) की तैयारी कर रहे होंगे लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है, हमारे होते हुए आपकी तैयारी कक्षा दसवीं गणित वार्षिक परीक्षा 2024 में कोई कमी नहीं रहने देंगे इसलिए हम कक्षा 10 गणित वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आप Class 10th Ganit Varshik paper 2024 में अच्छे से अच्छे अंक लेकर आ पाएंगे।
MP board 10th Ganit Varshik paper 2024
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 13 फ़रवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं, कक्षा 10वी के सभी स्टूडेंट kaksha 10vi Ganit Asli Paper 2024 Pdf के तलास में है, इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी का पेपर उपलब्ध करायेंगे। जिससे आप Mp Board pariksha 2024 Ganit Class 10th Paper में अच्छे नंबर ला सके और अपने स्कूल के टॉपर बन सके।
13 फ़रवरी कक्षा 10वी गणित वार्षिक परीक्षा 2024 पेपर
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप Class 10 Math Real paper Annual exam 2024 Pdf Download कर सकते है, और इस पेपर से पढ़ कर बहुत अच्छे नंबर ला सकते है। इस प्रश्न पत्र को अनुभवी शिक्षक द्वारा बनाया गया है। यहाँ से बहुत सारे प्रश्न हूँ बहु आपके परीक्षा में देखने को मिलेगा।
आप सब सोच रहे ? होंगे कहाँ मिलेगा इस पेपर के प्रश्न का उत्तर
हमारे रहते चिंता की कोई बात नहीं, Mp Board Class 10 Ganit Varshik pariksha 2024 paper में कोई कमी नहीं रहेगी आपको इन सभी प्रश्न का उत्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बस आपको Youtube में Search करना होगा Middle Education, जैसे ही आप मिडिल एजुकेशन में जाते है आपको सारे वायरल पेपर, असली पेपर, मॉडल पेपर का संपूर्ण उत्तर उपलब्ध करा दिया गया है।
वार्षिक परीक्षा 2024
कक्षा 10वी
विषय – गणित
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए – (6)
1. H.C.F (91, 21) है –
(अ) 91 (ब) 21
(स) 7 (द) 12
2. द्विघात समीकरण x2 – 4x+4=0 के विविक्तकर का मान होगा?
(अ) 1 (ब) 4
(स) 2 (द) 0
3.A.P.-3,-½,2…………का 11वा पद है-
(अ) 28 (ब) 22
(स) -38 (द) -22
4. बिंदु (0,5) एवं (-5,0) के बीच की दूरी है –
(अ) 5 (ब) 5√2
(स) 2 (द) √2
5. द्विघात समीकरण के मूलों की अधिकतम संख्या होती है।
(अ) 0 (ब) 1
(स) 2 (द) 3
6. त्रिघात बहुपद में कितने शून्यक होते है।
(अ) 0 (ब) 1
(स) 2 (द) 3
Choose the correct option and write –
1. H.C.F (91, 21) is –
(a) 91 (b) 21
(c) 7 (d) 12
2. What will be the value of the discriminant of the quadratic equation x2 – 4x+4=0?
(a) 1 (b) 4
(c) 2 (d) 0
3.The 11th term of A.P.-3,-½,2………… is- askclasses.com
(a) 28 (b) 22
(C) -38 (d) -22
4. The distance between points (0,5) and (-5,0) is –
(a) 5 (b) 5√2
(c) 2 (d) √2
5. The quadratic equation has the maximum number of roots.
(a) 0 (b) 1
(c) 2 (d) 3
6. How many zeroes are there in a cubic polynomial?
(a) 0 (b) 1
(c) 2 (d) 3
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों में सही विकल्प चुनकर लिखिए – (6)
- √2……….. एक संख्या है?
- दो बहुपदो का योग ……….. होता है।
- सभी सर्वांगसम बहुभुज…………. है।
- सभी वृत्त………….…है।
- एक रेखा जो वृत्त को दो बिंदुओ पर प्रतिच्छेद करती है वह……..……रेखा कहलाती है।
- द्विघात बहुपद का योग ……….. होता है।
Choose the correct option and write in the blank spaces.
- √2…………..is it a number ?
- The sum of two polynomials is…………..
- All congruent polygons…………. Is.
- All circles are…………..
- A line which intersects the circle at two points is called….. line.
- The sum of quadratic polynomials is…………..
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए – (6)
- श्रेणी 3,8,13,18….. का n वा पद है – (α, 0)
- त्रिभुज समरूप होता है – 1
- सभी वर्ग होते है – समबाहु
- X- अक्ष पर स्थित किसी बिंदु का निर्देशांक – 100
- Sin2θ+cos2θ – Cosesθ
- Sec(90-θ) – समरूप
Make the correct pair and write -askclasses.com
- The nth term of the series 3,8,13,18…..is – (α, 0)
- Triangle is similar – 1
- All squares are – equilateral
- Coordinate of a point on X-axis – 100
- Sin2θ+cos2θ – Cosesθ
- Sec(90-θ) – isomorphic
प्रश्न 4 सत्य/असत्य लिखिए- (6)
- X(x-1)=0 में x का मान शून्य और एक है ।
- सभी वर्ग समरूप होते है।
- क्या (x+1)2=2(x-3) एक द्विघात समीकरण है?
- 2,4,8,16………..एक समांतर श्रेणी है?
- किसी बिंदू को Y- अक्ष से दुरी उस बिंदु का y-निर्देशांक कहलाते है ।
- एक लीफ वर्ष में 52 सप्ताह होते है ।
Write true/false.
- In X(x-1)=0 the value of x is zero and one.
- All classes are similar.
- Is (x+1)2=2(x-3) a quadratic equation?
- 2,4,8,16……..is it an arithmetic progression?
- The distance of a point from the Y-axis is called the y-coordinate of that point.
- There are 52 weeks in a leaf year.askclasses.com
प्रश्न 5 एक वाक्य/ शब्द में उत्तर लिखिए – (6)
- दो चर वाले xएवंy वाले रैखिक समीकरण का मानक रूप लिखिए।
- क्या (x+1)2 = 2(x-3) एक द्विघात समीकरण
- श्रेणी 1,2,3,4,5, का समांतर माध्य क्या होगा?
- वृत्त के त्रिज्यखंड का परिभाषा लिखिए ।
- सर्बाधिक बारंबारता वाला वर्ग क्या कहलाता है?
- एक असंभव घटना की प्रायिकता क्या होगी?
Write the answer in one sentence/word –
- Write the standard form of a linear equation with two variables x and y.
- Is (x+1)2 = 2(x-3) a quadratic equation
- What will be the arithmetic mean of the series 1,2,3,4,5?
- Write the definition of the sector of a circle.
- What is the group with the highest frequency called?
- What would be the probability of an impossible event?
प्रश्न 6. अभाज्य गुणनखण्ड विधि से HCF एवं LCM ज्ञात कीजिए? (2)
1)17, 23 और 29
2) 8, 9, और 25
Find HCF and LCM by prime factorization method?
1) 17, 23 and 29
2) 8, 9, and 25
अथवा/OR
सिद्ध कीजिए कि परिमेय संख्या 1/√2 एक अपरिमेय संख्या है।
Prove that the rational number 1/√2 is an irrational number.
प्रश्न 7 निम्न द्विघात बहुपदो के शून्यक ज्ञात किजिए और शून्यकों तथा गुणांको के बीच सम्बन्ध की सत्यता की जॉच किजिए – (2)
- x2 – 2x – 8
- 4s2 – 4s + 1
Find the zeroes of the following quadratic polynomials and check the truth of the relationship between the zeroes and the coefficients –
- x2 – 2x – 8
- 4s2 – 4s + 1
अथवा/OR
4u2+8u के शून्यक ज्ञात किजिए।
Find the zeroes of 4u2+8u. askclasses.com
प्रश्न 8 निम्न रैखिक समीकरण को प्रतिस्थापन विधि से हल किजिए : (2)
X+Y=14
X-Y=4
Solve the following linear equation by substitution method:
X+Y=14
X-Y=4
अथवा/OR
5 संतरे और 3 सेवों के मूल्य 35 रुपये है, 2 संतरे और 4 सेवों के मूल्य 28 रुपये है , तो 1 संतरे और 1 सेव का मूल्य ज्ञात किजिए।
The cost of 5 oranges and 3 apples is Rs 35, the cost of 2 oranges and 4 apples is Rs 28, then find the cost of 1 orange and 1 apple.
प्रश्न 9 गुणनखण्ड विधि से वर्ग समीकरण 6×2 – x – 2=0 के मूल ज्ञात किजिए? (2)
Find the roots of the square equation 6×2 – x – 2=0 by factorization method?
अथवा/OR
वर्ग समीकरण 2×2 – 3x + 5=0 के मूलो की प्रकृति ज्ञात किजिए ?askclasses.com
Find the nature of the roots of the quadratic equation 2×2 – 3x + 5=0?
प्रश्न 10 समांतर श्रेणी 2,7,12,……….. के 10वें पदों का योग ज्ञात किजिए। (2)
Find the sum of the 10th terms of the arithmetic progression 2,7,12,…………
अथवा/OR
A.P. 3,8,13,18 ……का कौन-सा पद 78 है?
A.P. Which term of 3,8,13,18…is 78?
प्रश्न 11 आकृति में DE || BC है। EC ज्ञात किजिए। (2)
In the figure DE || is BC. Find EC.askclasses.com
अथवा/OR
लंबाई 6 मीटर वाले एक ऊर्ध्वाधर स्तंभ की भूमि पर छाया की लंबाई 4 मीटर है, जबकि उसी समय पर मीनार की छाया की 28 लंबाई है। मीनार की उंचाई ज्ञात किजिए।
The length of the shadow on the ground of a vertical pillar of length 6 m is 4 m, while at the same time the length of the shadow of the tower is 28 m. Find the height of the tower.
प्रश्न 12 बिंदुओ (0,0) और (36,15) के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए। (2)
Find the distance between the points (0,0) and (36,15).
अथवा/OR
X-अक्ष पर वह बिंदु ज्ञात कीजिए जो (2,-5) और (-2,9) के समदुरस्थ है।
Find the point on the X-axis which is equidistant from (2,-5) and (-2,9).
प्रश्न 13 यदि sin θ = cosθ तो θ मान ज्ञात किजिए । (2)
If sin θ = cosθ then find the value of θ.
अथवा/OR
2tan30° /1 + tan2 30° का मान ज्ञात किजिए।
Find the value of 2tan30° /1 + tan2 30°.
प्रश्न 14 यदि P(E) = 0.05 है, तो ‘E नही’ की प्रायिकता क्या है? (2)
If P(E) = 0.05, then what is the probability of ‘Not E’?
अथवा/OR
दो खिलाड़ी संगीता और रेशमा टेनिश का एक मैच खेलते है। यदि संगीता द्वारा मैच जीतने की प्रायिकता 0.62 है, तो रेशमा के जीतने की प्रायिकता क्या होगी।
Two players Sangeeta and Reshma play a match of tennis. If the probability of Sangeeta winning the match is 0.62, then what will be the probability of Reshma winning.
प्रश्न 15 सिद्ध कीजिए √5 एक अपरिमेय संख्या है। (2)
Prove that √5 is an irrational number. askclasses.com
अथवा/OR
सिद्ध कीजिए √3 एक अपरिमेय संख्या है।
Prove that √3 is an irrational number.
प्रश्न 16 द्विघात बहुपद 6×2 – 3 – 7x के शून्यक ज्ञान करो। (2)
Know the zeroes of the quadratic polynomial 6×2 – 3 – 7x.
अथवा/OR
बहुपद y = P(x) का ग्राफ नीचे आकृति में दिया गया है । P(x) के शून्यको की संख्या ज्ञात लीजिए।
The graph of the polynomial y = P(x) is given in the figure below. Find the number of zeroes of P(x).
प्रश्न 17 सविता एवं हमीदा दो मित्र है । इसकी क्या प्रयिकता है कि (1) दोनो के जन्म दिन भिन्न हो (2) दोनो के जन्म दिन एक ही हो? (लीप वर्ष छोड़ते हुए) (2)
Savita and Hamida are two friends. What is the probability that (1) both have different birthdays (2) both have the same birthday? (omitting leap years)
अथवा/OR
एक डिब्बे में 5 लाल कंचे , 8 सफेद कंचे और 4 हरे कंचे है। इस डिब्बा में से एक कंचा यादृच्छया निकाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाला गया कंचा (1) लाल है? (2) सफेद है? (3) हरा नही है?
A box contains 5 red marbles, 8 white marbles and 4 green marbles. A marble is taken out at random from this box. What is the probability that the marble drawn (1) is red? (2) Is white? (3) Is it not green? askclasses.com
प्रश्न 18 धरती पर एक मीनार ऊर्ध्वाधर खड़ी है, धरती के एक बिंदु से जो मीनार के पाद बिंदू से 15 मीटर दूरी पर है। मीनार से शिखर का उन्नयन कोण 60° मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए। (3)
A tower is standing vertically on the ground, from a point on the ground which is 15 meters away from the foot of the tower. The angle of elevation of the top of the tower is 60°. Find the height of the tower.
अथवा/OR
एक 80 मीटर चौड़ी सड़क के दोनो ओर आमने-सामने समान लंबाई वाले दो खम्भे लगे हुऐ है। इन दोनो खंभों के बीच सड़क के एक बिंदु से खंभों के शिखर का उन्नयन कोण क्रमश: 60° और 30° है। खंभों की उंचाई और खंभों के बिंदु की दूरी ज्ञात किजिए।
Two pillars of equal length are installed opposite each other on both sides of an 80 meter wide road. The angle of elevation of the top of the pillars from a point on the road between these two pillars is 60° and 30° respectively. Find the height of the pillars and the distance of the points of the pillars.
प्रश्न 19 एक बिंदू A से जो वृत्त के केंद्र से 5 सेमी की दूरी पर है। वृत्त के स्पर्श रेखा की लंबाई 4 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या ज्ञात किजिए। (3)
From a point A which is at a distance of 5 cm from the center of the circle. If the length of the tangent to the circle is 4 cm, then find the radius of the circle.
अथवा/OR
एक वृत्त के परिगत एक चतुर्भुज ABCD खींचा गया है-
A quadrilateral ABCD has been drawn around a circle.
सिद्ध कीजिए – AB + CD = AD + BC.
Prove – AB + CD = AD + BC.
प्रश्न 20 12cm त्रिज्या वाले एक वृत्त की कोई जीवा केंद्र पर 120° का कोण अंतरित करती है। संगत वृत्तखंड का क्षेत्रफल ज्ञात किजिए। (π=3.14, और √3=1.73 का प्रयोग लीजिए) (3)
A chord of a circle of radius 12 cm subtends an angle of 120° at the center. Find the area of the corresponding segment. (Use π=3.14, and √3=1.73)
अथवा/OR
10cm त्रिज्या वाले एक वृत की कोई जीवा केंद्र पर एक समकोण अंतरित करती है ,तो संगत वृत्तखण्ड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
If a chord of a circle of radius 10 cm subtends a right angle at the center, then find the area of the corresponding segment.
प्रश्न 21 ऊँचाई 2.4 cm और व्यास 1.4 cm वाले एक ठोस बेलन में से इसी ऊंचाई और इसी व्यास वाला एक शंक्वाकार खोल काट लिया जाता है। शेष बचे ठोस का निकटतम वर्ग सेंटीमीटर तक पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात लीजिए। (4)
A conical shell of the same height and diameter is cut from a solid cylinder of height 2.4 cm and diameter 1.4 cm. Find the surface area of the remaining solid to the nearest square centimeter.
अथवा/OR
एक जूस बेचने वाला अपने ग्राहकों को आकृति में दर्शाए गिलाशो के जूस देता था, बेलनाकर गिलास का आंतरिक व्यास 5cm था। परन्तु गिलास के निचले आधार में एक उभरा हुआ अर्धगोला था, जिसमे गिलास की धारिता कम हो जाती थीं। यदि एक गिलास की ऊंचाई 10cm थीं, तो गिलास की आभासी धारिता की वास्तविक धारिता ज्ञात कीजिए।
A juice seller used to give juice to his customers in the glasses shown in the figure. The internal diameter of the cylindrical glass was 5 cm. But there was a raised hemisphere at the bottom base of the glass, due to which the capacity of the glass was reduced. If the height of a glass were 10cm, find the real capacitance of the apparent capacitance of the glass. askclasses.com
प्रश्न 22 sinA = ¾ तो cos A एवं cos B का मान ज्ञात कीजिए ? (4)
sinA = ¾ then find the value of cos A and cos B?
अथवा/OR
सिद्ध कीजिए कि किसी वृत से खिंची गई स्पर्श रेखाएं बराबर होती है।
Prove that tangents drawn to a circle are equal.
प्रश्न 23 नीचे दिए गए बंटन एक दिवसीय क्रिकेट मैचो में गेंदबाजो द्वारा लिये गए विकटो की संख्या दर्शाता है। उपयुक्त विधि चुनते हुए लिए गए विकटो का माध्य ज्ञात लीजिए। (4)
The distribution given below shows the number of wickets taken by bowlers in one-day cricket matches. Find the mean of the wickets taken by choosing the appropriate method.
विकटो की संख्या | 20-60 | 60-100 | 100-150 | 150-250 | 250-350 | 350-450 |
गेदबाज़ो की संख्या | 7 | 5 | 16 | 12 | 2 | 3 |
Number of wickets | 20-60 | 60-100 | 100-150 | 150-250 | 250-350 | 350-450 |
number of bowlers | 7 | 5 | 16 | 12 | 2 | 3 |
अथवा/OR
दिए गए आंकड़ों से समान्तर माध्य की गणना ज्ञात कीजिए –
Calculate arithmetic mean from the given data.
वर्ग अंतराल | 10-25 | 25-40 | 40-55 | 55-70 | 70-85 | 85-100 |
विधार्थी की संख्या | 2 | 3 | 7 | 6 | 6 | 6 |
Class interval | 10-25 | 25-40 | 40-55 | 55-70 | 70-85 | 85-100 |
Number of students | 2 | 3 | 7 | 6 | 6 | 6 |
——————–
Class 10th Board Exam 2024 All Subject PDF
MP Board Class 10th Ganit Varshik Pariksha 2024 PDF का लिंक नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Math | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
MP Board की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Social Media में जुड़े
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Instagram Channel | Click Here |
Join Youtube Channel | Click Here |
Join Twitter Channel | Click Here |
Join Home Page | Click Here |
- MP Board Annual Exam Time table 2024-25 Pdf Download | कक्षा 5 वीं और 8 वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ़
- MP Board 9th Math Ardhvaarshik Paper 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
- (Set I) Class 9th Samajik Vigyan Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I
- MP Board Class 11th Political Science paper Ardhvarshik Pariksha 2024 | कक्षा 11वी राजनीति शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 असली पेपर
- (Set I) Class 9th Hindi Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I