10-12वीं की ‘प्री-बोर्ड परीक्षाएं टाइम टेबल जारी तय समय से एक माह पहले होंगी

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी से शुरू होंगी। इस बार परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक माह पहले कर दिया गया है। ऐसे में स्कूलों में तिमाही माही और प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी एक माह पहले ही संपन्न कराने होंगी। हर साल फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू की जाती हैं, लेकिन इस बार ये जनवरी में हो सकती हैं। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दिया हैं। अब जल्दी ही प्री – बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी होगी।

जल्द ही विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर में करना होगा बदलाव

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई इस सत्र के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार तिमाही परीक्षा 12 से 22 सितंबर तक, छमाही परीक्षा 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक और प्री- बोर्ड एक से 14 फरवरी तक आयोजित करने का उल्लेख है। अब डीपीआई पुनः समय सारणी में बदलाव करेगा और जल्दी ही नया टाइम टेबल जारी करे।

10वीं का प्रश्न पत्र 75 व आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा।



कक्षा 10वी का प्रश्न पत्र 75 अंक का होगा। और मूल्यांकन 25 अंक का होगा। अगर 12वी की बात की जाए तो प्रश्न पत्र 70 का सैद्धांतिक और प्रायोगिक 30 अंक का होगा। बिना प्रायोगिक विषयी का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा।

स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार जुड़ेगा

स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची तैयार होगी। उदाहरण के तौर पर 10वी में प्रश्नपत्र 75 अंक का है और प्राप्ताक 45 आया है तो विद्यार्थी को 45 व 15 अंक मिलाकर 60 अंक मिलेंगे।

Leave a Reply