CG Board, रायपुर – कोरोना के बाद राज्यभर के स्कूलों में एक साथ होने वाली नवमीं से बारहवीं की तिमाही परीक्षा रद्द कर दी गई है। 26 सितंबर को होने वाली अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र शनिवार को सोशल मीडिया में अपलोड हो गया। सचिव डॉ. आलोक शुक्ला सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई और परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी।
अब बच्चो के एग्जाम पुराने पैटर्न पर होगे यानी स्कूल वाले ही पर्चा तैयार कर खुद परीक्षा लेंगे। । ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखे जायेंगे और छात्र उसका जबाब कॉपी में देंगे। परीक्षा के लिए नया टाइम-टेबल जारी किया जायेगा एवं 10 अक्टूबर तक परीक्षाएं ले ली जाएगी।
प्रश्न पत्र खोलने के लिए सभी स्कूलों के प्राचार्यों को पासवर्ड दिया गया था। लेकिन 26 सितंबर को होने वाली परीक्षा के पहले ही अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान का पर्चा सोशल मीडिया में अपलोड हो गया है। शनिवार को दोपहर 12 बजे के आसपास पर्चा अपलोड किया गया और 6 घंटे के अन्दर अन्दर ही 10000 से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया और जमकर समझा भी किया गया।
कोचिंग सेंटर से पर्चा हुआ अपलोड, बाद में हटाया गया
यू ट्यूब में पर्चा अपलोड होने के बाद जैसे-जैसे यह खबर अफसरों के पास पहुंची संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों के फ़ोन की घंटी बजने लगी और सभी अधिकार उठ खड़े हुआ। अब मसला ये है की पर्चा लीक कहा से हुआ। ऐसा बताया जा रहा की परमेश्वरी कोचिंग सेंटर की ओर से सबसे पहले यह पर्चा अपलोड किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद आज रात 1 बजे अचानक यह वीडियो बंद हो गया और प्राइवेट वीडियो के नाम से स्क्रीन लॉक कर दी गई
अब उस विडियो को बचे नही देख सकते है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जाँच प्रारभ कर दी गई बड़ी अचरज की बात यह है की प्रश्न पत्र खोलने के लिए प्राचार्यों को पासवर्ड दिया गया था तो निजी कोचिंग सेंटर के पास पर्चा कैसे पहुंच गया। हालांकि अफसर अब इस मामले को दबाने के लिए यह भी कह रहे हैं कि तिमाही परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं।