भोपाल, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की कॉपियों का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया है यह प्रथम चरण का मूल्यांकन है एवं दूसरे चरण का मूल्यांकन 15 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन लगभग 1200 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया एवं सभी छात्रों को सभी विषय में बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। पेपर में कई प्रकार की त्रुटियां होने के कारण यह बोनस अंक प्रदान किए जा रहे हैं।
जैसे – कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान का पेपर आपके निर्धारित सिलेबस से बाहर के प्रश्न देखे गए हैं। इसके साथ ही कुछ विषयों के पेपर में भाषाई त्रुटि देखने मिली है। सबसे अधिक भाषाई त्रुटियां कक्षा 10वीं के गणित के पेपर में देखने को मिला इसी बात का ध्यान रखते हुए सभी बच्चों को बोनस अंक प्रदान किए जा रहे हैं।
और यदि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की बात की जाए तो मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। मई के पहले सप्ताह में कापी की मूल्यांकन का अंक ऑनलाइन भेजे जाएंगे। जिससे मंडल को रिजल्ट बनाने में समय नहीं लगेगा और सभी बच्चे अपनी पढ़ाई को आगे रखने के लिए अपने पसंदीदा स्कूल व कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।