भोपाल, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 25 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए शिक्षण सत्र 2022-23 शासकीय विद्यालय के खुलने का दिनांक घोषित कर दिया गया है एवं कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों को स्कूल जाना अनिवार्य किया गया है।
शिक्षण सत्र 2022-23 कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को 28 मार्च से स्कूल जाना प्रारंभ करना होगा। इन कक्षाओं में 10वीं की कक्षा में सम्मिलित हो चुके परीक्षार्थी भी शामिल होंगे। निम्नानुसार निर्देश दिए गए हैं –
1. 11वीं कक्षा का संचालन विद्यालय में उपलब्ध शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक की मदद से की जाएगी।
2. कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक विषय चुनने का अवसर प्रदान करेंगे।
3. कक्षा ग्यारहवीं के समस्त विद्यालय में कक्षाओं का संचालन हेतु विषय वार शिक्षक की उपलब्धता अनुसार प्राचार्य द्वारा समय सारणी नियत की जावे।
4. सबकी विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय परीक्षा पूर्ण होने के बाद नियत समय में कक्षा नौवीं की भी कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। ताकि 10वीं और 12वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र अपनी पढ़ाई को एक नया मोड़ दे सकें।
जैसे कि आपको पता है कि NCERT जैसे नए पैटर्न लागू होने के बाद हमारा सिलेबस अत्यधिक कठिन हो चुका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जल्द ही स्कूली शिक्षा प्रारंभ करने जा रही है।