एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार और सख़्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पिछले वर्ष पेपर लीक होने के कई मामले सामने आने के बाद उठाया गया बड़ा कदम
भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मण्डल (माशिम) मध्य प्रदेश भोपाल की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएँ 5 और 6 फ़रवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा में 18 लाख से भी अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण दिसंबर माह तक हो जायेगा। इस वर्ष ऐसे स्कूल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा जिसमें पिछले साल नक़ल के प्रकरण बने थे या पेपर लीक के मामले सामने आये थे। इस वर्ष मण्डल बहुत बड़ा बदलाव कर रहा है। जिसके तहत अब प्रश्न पत्र को थाने के जगह बैको में रखा जाएगा। यह निर्णय कार्यपालिका के सर्व सम्मति से हुई है।
शिक्षक के मोबाइल पर भी लगेगा सुरक्षा ताला
माध्यमिक शिक्षा मण्डल (माशिम) मध्य प्रदेश भोपाल के अधिकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अगर परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक या केंद्राध्यक्ष के पास मोबाइल फ़ोन पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी और जुर्माना भी लगाया जायेगा।
पिछले दिनों परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव
माध्यमिक शिक्षा मण्डल (माशिम) मध्य प्रदेश भोपाल के वर्ष 2023-24 की परीक्षा के लिए चैप्टर का समूह बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑब्जेक्टिव के स्थान पर एक -एक अंक वाले रिक्त स्थान प्रश्न को बढ़ावा दिया है। इस प्रकार से रिक्त स्थान के प्रश्नों के संख्या में वृद्धि की गई है। इस प्रकार से कुल 30 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे।
परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए परीक्षा केंद्र में सख़्त व्यवस्था रहेगी। इसके लिए तैयार किया जा रहा।
- MP Board Annual Exam Time table 2024-25 Pdf Download | कक्षा 5 वीं और 8 वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ़
- MP Board 9th Math Ardhvaarshik Paper 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
- (Set I) Class 9th Samajik Vigyan Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I
- MP Board Class 11th Political Science paper Ardhvarshik Pariksha 2024 | कक्षा 11वी राजनीति शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 असली पेपर
- (Set I) Class 9th Hindi Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I