1 फरवरी से खुलेगी स्कूल 1ली-12वीं तक की कक्षाएं, 50% उपस्थिति के साथ संचालित होगी, समय पर हो सकती है परीक्षाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है कि कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों का स्कूल 1 फरवरी से खुलेगा जिसमें 50% छात्र उपस्थित रहेंगे और इसी के साथ स्कूल का संचालन सही टाइम पर किया जाएगा एवं ऐसा उम्मीद है कि जल्द से जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित की जा सकती है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का कहना है की स्कूल खुलने का फैसला चिकित्सा विशेषज्ञ के विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा एवं इसके अलावा मंत्रियों के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग जी का कहना है कि पूर्णत: स्कूल खोलने का फैसला विशेषज्ञों से विचार-विमर्श लिया जाएगा।

समय पर होगी परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने वीडियो जारी कर कहा कि समय पर परीक्षाएं होगी एवं स्कूल खोलने की फैसला को उन्होंने स्वागत किया उम्मीद है जल्द ही शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल में जाने की अनुमति दी जा सकती है।

Leave a Reply