इस समय जब देश के लगभग सभी बड़े राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद किए जा रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिलहाल ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने हाल ही में साफ किया कि एमपी में स्कूल खुले रहेंगे लेकिन पचास फीसदी क्षमता के साथ क्लासेस होंगी. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल उनका स्कूल बंद करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन आगे कोविड केसेस को देखते हुए अगर जरूरत महसूस होगी तो ऐसा किया जाएगा।
उन्होंने ये भी साफ किया कि रिव्यू मीटिंग के बाद अगर इस संबंध में कोई फैसला आता है तो स्कूल बंद किए जाएंगे लेकिन फिलहाल आधी क्षमता के साथ सभी कक्षाएं पहले की ही तरह चलेंगी।