MP Board Class 11th chemistry traimasik paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 हुआ जारी

MP Board Class 11th chemistry traimasik paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन विज्ञान त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 हुआ जारी

MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023 : मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित त्रैमासिक परीक्षा का आगमन शुरू हो चूका है, और विद्यार्थी सब्जेक्ट वाइज ओरिजिनल पीडीऍफ़ की तलाश कर रहे है तो जैसा की आप सबको पता होगा 12 सितम्बर से हिंदी का पेपर शुरू हो रहा है और सभी छात्र MP Board Class 11th rasayan Trimasik Paper 2023 की तलाश कर रहे है, तो MP Board Class 11th Rasayan Trimasik Paper 2023 की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है, आज के इस लेख में हम आप सबको MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023 Original pdf प्रोवाइड करने वाले है ताकि आप सब MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023 के माध्यम से अपनी तैयारी पूरी करके त्रैमासिक परीक्षा में उत्तीर्ण कर सके।

MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023

MP Board Kaksha 11vi vishy Chemistry Trimasik Paper 2023-24: प्रिय छात्रों , आज हम आपके सामने MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023-24 के बारे में जानकारी देने आए हैं । आज हम आपको 11th Chemistry Trimasik Paper 2024 के संबंध में जानकारियां देंगे । यदि आप त्रैमासिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें । दोस्तों अगर आप गूगल पर MP Board Class 11 Chemistry Trimasik Paper 2023-24 खोज रहे थे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुंचे हैं क्योंकि आज आपको हम ऐसी खास और जरूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं । कक्षा 11वी हिन्दी के त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए हम आपको बहुत ही खास trick बताने वाले हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक के आधार पर चलना है और कक्षा 11वी Chemistry के क्वेश्चन को रट लेना है । क्योंकि यहां पर बताए जाने वाले क्वेश्चन में से आपको Chemistry 11th Trimasik Paper 2023 MP Board में काफी प्रश्न देखने को मिल जाएंगे । MP Board Class 11th Chemistry Trimasik Paper 2023 में यदि आप टॉप करना चाहते हैं तो जो क्वेश्चन आपको यहां पर बताए जा रहे हैं उनको याद कर लीजिए।

प्यारे विद्यार्थियों आज इस आर्टिकल chemistry  Class 11th Trimasik Paper 2023-24 MP Board के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको अपने MP Board Class 11th biology Trimasik Paper 2023-24 के अंतर्गत कुल कितने पाठ याद करने पड़ेंगे । अर्थात कुल कितना सिलेबस पूछा जाएगा , परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा आदि अनेक जानकारियां आज आप यहां से लेने वाले हैं । हम आपसे पुनः कहेंगे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ।

रोल नं.

1111-ए

कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा, 2023-24

रसायन शास्त्र – 220

( माध्यम हिन्दी )

(कुल प्रश्नों की संख्या 19) ( समय : 03 घण्टे )

(कुल मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 04) (पूर्णांक: 70 )

निर्देश –

(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(2) प्रश्न क्रमांक – 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। जिनके लिए 1×28 = 28 अंक निर्धारित हैं।

(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक 2 अंक के हैं। शब्द सीमा 30 शब्द है।

(4) प्रश्न क्रमांक- 13 से 16 तक 3 अंक के हैं। शब्द सीमा 75 शब्द है ।

(5) प्रश्न क्रमांक- 17 अंक 4 के हैं। शब्द सीमा 120 शब्द है।

(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक 5 अंक के हैं। शब्द सीमा 150 शब्द है।

(7) प्रश्न क्रमांक – 5 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न में आंतरिक विकल्प हैं।

प्र. 1 सही विकल्प चुनिए

  1. STP पर 1 मोल ऑक्सीजन गैस बराबर है –

(a) 6.022 X 1023 ऑक्सीजन अणुओं के

(बी) 6.022 एक्स 1023 ऑक्सीजन परमाणु के

(सी) 16 ग्राम ऑक्सीजन के

(d) 32 g ऑक्सीजन के

(ii) निम्नलिखित में से मात्रक रहित है-

(a) मोललता

(b) मोलरता

(c) मोल अंश

(iii) समस्थानिक में इनकी संख्या समान होती है –

(a) प्रोटॉन

(d) द्रव्यमान प्रतिशत

(b) न्यूट्रॉन

(d) न्यूक्लियान

(सी) प्लॉट्रॉन और न्यूट्रॉन

(iv) ऐसे तत्व, जिनमें इलेक्ट्रॉन क्रमशः 4f कक्षकों में भरे जाते हैं, कहलाते हैं

(a) एक्टिनोइड

(c) लैंथेनोइड

(b) संक्रमण तत्व

(d) हैलोजन

(v) परमाणु क्रमांक 9, 17, 35, 53 और 85 वाले सभी तत्व हैं

(A) हैलोजन

(B) उत्कृष्ट गैसें

(c) भारी तत्व

(vi) रेखीय अणु है-

(ए) एसओ2

(d) हल्के तत्व

(बी) CO2

(c) NO2

(vii) H बंध उपस्थित है

(A) तीनों सही

(B) सीएच4

(C) एच2ओ

(D) NaCl

(डी)सीएचसीआई 3

प्र. 2 रिक्त स्थान भरिये –

(i) 18 ग्राम जल में मोलों की संख्या………….. होगी।

(ii) …….………. को रसायन विज्ञान का पिता कहते हैं।

(iii) s-s अतिव्यापन से…………. बंध बनता हैं।

(iv) रासायनिक बंधों के निर्माण के साथ ऊर्जा में ………… होती है।

(v) NaCl में …………रासायनिक अबंध होता हैं।

प्र. 3 जोड़ी बनाइये

(1X7=7)

(i) उत्कृष्ट गैस (a) क्लोरीन (ii) हीरे की संरचना (b) द्रव है
(iii) हैलोजन (c) गैस है
(iv) CH4 (d) त्रिविम जालक
(v) कृमिविच्छेद धातु (e) निओन
(vi) क्षार धातु (f) कैल्शियम
(vii) एचसीआई (g) sp3 संकरण
(h) पोटैशियम

प्र.4 एक वाक्य / एक शब्द में उत्तर दीजिये –

(i) परमाणु द्रव्यमान की मानक इकाई क्या है?

(ii) शुद्ध जल की मोलरता कितनी है?

(iii) आधुनिक आवर्त सारिणी के प्रथम आवर्त में कितने तत्व हैं?

(iv) नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने पर आवर्त में परमाण्विक त्रिज्या पर क्या प्रभाव होगा?

(v) LCAO का पूरा नाम क्या है? (vi) लोहा, तांबे को उसके लवण के विलयन में से क्यों विस्थापित करता है?

(vii) XeO3 में Xe की ऑक्सीकरण संख्या कितनी है?

प्र.5 स्थिर अनुपात का नियम लिखिए।

अथवा

गे- लुसाक का गैस आयतन संबंधी नियम लिखिए ।

प्र.6 सीमांत अभिकर्मक की परिभाषा लिखिए।

अथवा

सार्थक अंक का निकटन कैसे करते हैं? गुणित अनुपात का नियम लिखिए।

प्र. 7 मोल को परिभाषित कीजिये ।

प्र.8 परमाणु क्रमांक (संख्या) की परिभाषा लिखिए ।

अथवा

द्रव्यमान संख्या की परिभाषा लिखिए। क्वांटम संख्या को परिभाषित कीजिये ।

प्र. 9 n+1 का नियम लिखिए ।

प्र.10 एक ही वर्ग में उपस्थित तत्वों के भौतिक व रासायनिक गुण समान क्यों होते हैं?

अथवा

विकर्ण संबंध किसे कहते हैं? उदारहण दीजिये ।

प्र.11 उत्कृष्ट गैसों की इलेक्ट्रॉन बंधुता शून्य क्यों होती है?

अथवा

हैलोजन तत्वों की इलेक्ट्रॉन बंधुता उच्च क्यों होती है?

प्र.12 निम्नलिखित परमाणुओं के लुईस बिंदु प्रतीक लिखिए –

एमजी, बी, ओ, ना

अथवा

HF अणु, HI अणु से अधिक ध्रुवीय क्यों है?

प्र.13 सहसंयोजी यौगिकों की परिभाषा लिखिए।

अथवा

विद्युतसंयोजी यौगिकों की परिभाषा लिखिए।

प्र. 14 इलेक्ट्रॉन ऋणात्मकता एवं इलेक्ट्रॉन लब्धि एंथेल्पी में अंतर लिखिए ।

अथवा

प्रभावी नाभिकीय आवेश एवं नाभिकीय आवेश में अंतर लिखिए ।

प्र 15. आफबाउ का नियम लिखिए ।

अथवा

पाउली का अपवर्जन नियम उदाहरण सहित लिखिए ।

प्र.16 समस्थानिक व समभारिक में अंतर लिखिए ।

अथवा

कक्ष व कक्षक में अंतर लिखिए। VSEPR सिद्धांत उदाहरण सहित लिखिए।

प्र. 17 अणु कक्षक सिद्धांत लिखिए। इसके आधार पर O2 अणु की प्रकृति लिखिए ।

प्र. 18 संक्रमण तत्व उदाहरण सहित लिखिए एवं इनके सामान्य गुण लिखिए।

अथवा

अंतर संक्रमण तत्व उदाहरण सहित लिखिए एवं इनके सामान्य गुण लिखिए ।

प्र. 19 निम्नलिखित तत्वों के नाभिकों में उपस्थित प्रोटॉनों तथा न्यूट्रॉनों की संख्या लिखिए – 13C6, 16O8, 24Mg12, 56 Fe26, 88 Sr38

अथवा

एक आयन का द्रव्यमान 56 है जिस पर 3 इकाई धन आवेश है एवं इलेक्ट्रॉन की तुलना में 30.4% अधिक न्यूट्रॉन है। आयन का संकेत ज्ञात कीजिये ।

Other Subject Question Paper pdf Download

नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।

लोग बड़ी-बड़ी PDF दिखाते है, एक बार हमारी वाली भी देख लो

मनोविज्ञान Click Here
भौतिक शास्त्र Click Here
अर्थशास्त्र Click Here
हिन्दी Click Here
अंग्रेज़ी Click Here
जीव विज्ञान Click Here
संस्कृत Click Here
रसायन शास्त्र Click Here
इतिहास Click Here
व्यवसाय अध्ययन Click Here
समाज शास्त्र Click Here
गणित Click Here
राजनीति शास्त्र Click Here
भूगोल Click Here
लेखशास्त्र Click Here

Leave a Reply