MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024 : मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित त्रैमासिक परीक्षा का आगमन शुरू हो चूका है, और विद्यार्थी सब्जेक्ट वाइज ओरिजिनल पीडीऍफ़ की तलाश कर रहे है तो जैसा की आप सबको पता होगा 12 सितम्बर से हिंदी का पेपर शुरू हो रहा है और सभी छात्र MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024 की तलाश कर रहे है, तो MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024-25 की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है, आज के इस लेख में हम आप सबको MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024 Original pdf प्रोवाइड करने वाले है ताकि आप सब MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024 के माध्यम से अपनी तैयारी पूरी करके त्रैमासिक परीक्षा में उत्तीर्ण कर सके।
MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024
MP Board Kaksha 11vi vishy Hindi Trimasik Paper 2024-25: प्रिय छात्रों , आज हम आपके सामने MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024-25 के बारे में जानकारी देने आए हैं । आज हम आपको 11th Hindi Trimasik Paper 2024 के संबंध में जानकारियां देंगे । यदि आप त्रैमासिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें । दोस्तों अगर आप गूगल पर MP Board Class 11 Hindi Trimasik Paper 2024-25 खोज रहे थे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुंचे हैं क्योंकि आज आपको हम ऐसी खास और जरूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं । कक्षा 11वी हिन्दी के त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए हम आपको बहुत ही खास trick बताने वाले हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक के आधार पर चलना है और कक्षा 11वी हिन्दी के क्वेश्चन को रट लेना है । क्योंकि यहां पर बताए जाने वाले क्वेश्चन में से आपको Hindi 11th Trimasik Paper 2024 MP Board में काफी प्रश्न देखने को मिल जाएंगे । MP Board Class 11th Hindi Trimasik Paper 2024 में यदि आप टॉप करना चाहते हैं तो जो क्वेश्चन आपको यहां पर बताए जा रहे हैं उनको याद कर लीजिए।
Overview – MP Board class 11th Hindi traimasik pariksha 2024
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2024-25 |
Class Category | MPBSE 11th |
Type exam | त्रैमासिक परीक्षा |
Exam Date | 19 September |
Subject | Hindi |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
रोल नं …………………
1101 – A |
कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा, 2024-25
हिन्दी – 1
(माध्यम हिन्दी)
( कुल प्रश्नों की संख्या : 23) ( कुल मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 05)
(समय : 03 घंटे) (पूर्णाक : 80) ——————————————————————————————————————————-
निर्देश –
(1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा।
(3) प्रश्न क्रमांक 6 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, शब्द सीमा लगभग 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक प्रत्येक 3 अंक का है, शब्द सीमा लगभग 75 शब्द है ।
(5) प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक प्रत्येक 4 अंक का है, शब्द सीमा लगभग 150 शब्द है।
प्र. 1 सही विकल्प का चयन कर लिखिए –
(1X6=6)
(i) मीराबाई के आराध्य देव कौन थे?
(अ) श्री राम
(ब) श्री शिव
(स) श्री राधा
(द) श्री कृष्ण
(ii) रमणीयार्थ प्रतिपादकः शब्दः काव्यम्” की परिभाषा है –
(अ) आचार्य विश्वनाथ की
(ब) आचार्य शुक्ल की
(स) पंडित जगन्नाथ की
(द) मम्मट की
(iii) “नमक का दरोगा’ कहानी का प्रकाशन वर्ष है –
(31) 1924
(ब) 1914
(स) 1934
(द) 1904
(iv) “फूले न समाना” मुहावरे का अर्थ है –
(अ) भूल जाना
(ब) अत्यंत खुश होना
(स) अत्यंत प्रेम करना
(द) अत्यंत दुखी होना
(v) लता के स्वरों में है
(अ) निर्मलता
(ब) पवित्रता
(स) गानपन
(द) मीठापन
(vi) किसी सामग्री से उसकी अशुद्धियों को दूर करके उसे पठनीय बनाना कहलाता हैं
(अ) संपादन
(ब) पत्रकारिता
(स) पटकथा
(द) जनसंचार
प्र. 2 रिक्त स्थान में सही शब्द का चयन कर लिखिए –
(1X7=7)
(i) वाणी का डिक्टेटर……….को कहा जाता है।
(मीराबाई / कबीर)
(ii) मीरा ने प्रेम बेलि में……….. सींचा है। (आँसुओं का जल / गंगाजल )
(iii) प्रबंध काव्य के अन्तर्गत…………आता है। (सूरसागर / साकेत )
(iv) मियां नसीरुद्दीन अखबार बनाने वाले और पढ़ने वाले को…………..समझते थे।
(कामकाजी / निठल्ला)
(v) अच्छा अनुच्छेद लिखना एक………….कौशल है।
(लेखन / वाचन)
(vi) शास्त्रीय गायन की महफिल…………..की होती है।
(तीन घंटे / तीन मिनिट)
(vii) हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र……………. हैं। (उदन्त मार्तण्ड/कर्मवीर)
प्र. 3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए-
(1X6=6)
(i)हम तुम एक हो जाओ (क) भाव-पल्लवन
(ii) सर्ग में बंधी रचना (ख) महाकाव्य
(iii) अपू के साथ ढाई साल (ग) सत्यजीत राय
(iv) किसी विचार या भाव के बारे में लिखना (घ) कबीर
(v) राजस्थान की रजत बूंदे (ङ) अनुपम मिश्र
(vi) जनसंचार का अंग्रेज़ी पर्याय (च) मास संचार
(छ) बेबी हालदार
(ज) जायसी
प्र.4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
(1X7=7)
(i) मानव शरीर का निर्माण किन पंचतत्व से हुआ है?
(ii) अनुभाव कितने प्रकार के होते हैं?
(iii) ‘तालीम की तालीम बड़ी चीज़ है। यह कथन किसका है?
(iv) वंशीधर ने किससे बैर मोल लिया था?
(v) विज्ञापन लेखन के समय ध्यान में रखी जाने वाली कोई एक सावधानी लिखिए।
(vi) लता मंगेशकर की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है? लिखिए।
(vii) भारतीय टेलीविजन को दूरदर्शन नाम कब दिया गया?
प्र.5. सत्य-असत्य कथन लिखिए
(1X6=6)
(i) कवि भवानी प्रसाद मिश्र की माता ने बहुत लिखी हुई बातें लिखीं।
(ii) ‘मोहन बैल है’ में अभिधा शब्दशक्ति है।
(iii) अपू की माँ उसे रोटी-सब्जी खिला रही थी ।
(iv) संवाद का सामान्य अर्थ बातचीत है।
(v) संगीत का क्षेत्र विस्तीर्ण है।
(vi) जनसंचार माध्यमों का लोगों पर केवल सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
प्र.6 सगुण भक्ति धारा की दो विशेषताएँ बताते हुए दो कवियों के नाम लिखिए ।
अथवा
प्रयोगवादी कविता की विशेषताएँ लिखिए ।
प्र. 7 कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। इसके समर्थन में उन्होंने क्या तर्क दिए हैं?
अथवा
(2)
मायके आई बहन के लिए कवि भवानी प्रसाद मिश्र ने घर को ‘परिताप का घर’ क्यों कहा है?
प्र.8 वक्रोक्ति अलंकार की परिभाषा लिखिए ।
अथवा
(2)
दृष्टान्त अलंकार की परिभाषा लिखिए।
प्र.9 विभाव किसे कहते हैं? ये कितने प्रकार के होते हैं?
(2)
अथवा
शब्द शक्ति से क्या तात्पर्य है किसी एक शब्द शक्ति का उदाहरण लिखिए।
प्र.10 भारतेंदु युग के गद्य की दो विशेषताएँ लिखिए ।
अथवा
(2)
द्विवेदी युग के गद्य की दो विशेषताएँ लिखिए।
प्र. 11 बालमुकुंद गुप्त ने देश को ‘अभागे भारत!’ क्यों कहा है?
(2)
अथवा ‘नमक का दरोगा’ कहानी का कौन-सा पात्र आपको सर्वाधिक प्रभावित करता है और क्यों?
प्र.12 सार – संक्षेपण का अर्थ लिखिए ।
(2)
अथवा
विज्ञापन लेखन की कला के बारे में लिखिए ।
प्र. 13 अनुच्छेद लेखन के समय ध्यान देने योग्य दो बातें लिखिए ।
अथवा
संवाद लेखन के समय ध्यान देने योग्य दो बातें लिखिए।
प्र.14 लता मंगेशकर को भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ क्यों कहा गया है?
अथवा
शास्त्रीय संगीत और चित्रपट संगीत में अंतर लिखिए।
प्र. 15 जनसंचार माध्यमों के क्या खतरे हैं?
अथवा
जनसंचार माध्यमों के चार महत्त्वपूर्ण उद्देश्य लिखिए ।
प्र. 16 निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर कबीर अथवा मीराबाई का काव्य परिचय लिखिए
(अ) दो रचनाएँ
(ब) भाव पक्ष कला पक्ष
(स) साहित्य में स्थान
प्र.17 निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर प्रेमचंद अथवा कृष्णा सोबती का साहित्यिक परिचय लिखिए –
(1) दो रचनाएँ
(ii) भाषा-शैली
(iii) साहित्य में स्थान
प्र. 18 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय का भाव पल्लवन कीजिए – (क) साहित्य समाज का दर्पण है।
(ख) अज्ञान सर्वत्र आदमी को पछाड़ता है।
प्र.19 निम्नलिखित अपठित गद्यांश / काव्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए- जीवन का अर्थ है जोश, उत्साह, साहस, हिम्मत और जिंदादिली। कहते हैं जिंदगी जिंदादिली का नाम है। मुर्दा दिल खाक जिया करते हैं। हलचल, हिम्मत, साहस जीवन की निशानी है। जो लोग हर क्षण उत्साह की तरंग में रहते हैं, उनके जीवन जीने की शैली मनोरम होती है जो जीवन के हर खतरे को चुनौती समझ कर झेलते हैं, उनका जीवन उत्सव जैसा बन जाता है। उन्हें हर क्षण नया काम मिला रहता है। वे अपने मन में और नवीनता का अनुभव करते हैं। वे कभी मन में निराशा और ग्लानि महसूस नहीं करते। बल्कि उन्हें खतरों से जूझते हुए भी हर्ष और आत्मिक संतोष का अनुभव होता है। इसके विपरीत कायर और आलसी लोग हर रोज कई बार मरते हैं। उन्हें पग-पग पर अपमान सहना पड़ता है। यदि मनुष्य सोच ले कि उसे जीवन साहस हिम्मत और जिंदादिली से जीना है, तो फिर जीवन इतना सुहावना होता है कि जीवन से मृत्यु का भय भी निकल जाता है।
प्रश्न –
(1) मनुष्य के लिए जीवन उत्सव कब बनता है?
(2) उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए।
(3) ‘संतोष’ शब्द का विशेषण लिखिए ।
अथवा
बादल, गरजो!
घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ! ललित ललित, काले घुँघराले, बाल कल्पना के से पालि, वज छिपा, नूतन कविता. फिर भर दो बादल, गरजो!
प्रश्न –
(i) काव्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
(ii) नूतन शब्द का पर्यायवाची लिखिए ।
(iii) उपर्युक्त काव्यांश का मूल भाव लिखिए।
प्र. 20 निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ संदर्भ-प्रसंग तथा सौन्दर्य बोध सहित लिखिए –
हम तुम एक कर जान्नां।
दोइ कहैं तिनहीं कौं दोजग जिन नाहिनं पाहिचांनां ।।
एकै पवन एक ही पानी एकै जोति समानां।
एकै खाक गढ़ सब भांडै एकै कोहरा सांनां । ।
अथवा
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई छांड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहैं कोई? संतन ढिग बैठि-बैठि लोक-लाज कोई? अंसुवन जल सींचि -सींचि प्रेम बेलि बोई अब त बेलि फैल गई आणंद-फल होई
प्र. 21 निम्नलिखित गद्यांश की व्याख्या संदर्भ-प्रसंग एवं विशेष सहित लिखिए – नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना, यह तो पीर का मज़ार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए। ऐसा काम ढूंढना जहां कुछ ऊपरी आय हो । मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है।
अथवा
दुनिया सोती थी, दुनिया की जीभ जागती थी। सवेरे देखिए तो बालक – वृद्ध सबके मुंह से यही बात सुनाई देती थी। जिसे देखिए वही पंडित जी के इस व्यवहार पर टीका-टिप्पणी कर रहा था, निंदा की बौछारें हो रही थीं, मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया ।
प्र. 22 नगर पालिका अध्यक्ष को नियमित सफाई ना होने पर एक शिकायती पत्र लिखिए ।
(4)
अथवा
अपने मित्र को गर्मी की छुट्टियों में पचमढ़ी भ्रमण हेतु साथ आने के लिए पत्र लिखिए ।
प्र. 23 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए
(i) जीवन में खेलों का महत्त्व
(ii) जल जीवन है
(iii) वर्तमान समय में कंप्यूटर की उपयोगिता
(iv) विद्यालय का वार्षिकोत्सव
(v) मेरा देश गाँव का देश
Other Subject Question Paper pdf Download
नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।
लोग बड़ी-बड़ी PDF दिखाते है, एक बार हमारी वाली भी देख लो
- MP Board Class 11 Hindi Trimasik Paper 2022-2023
मनोविज्ञान | Click Here |
भौतिक शास्त्र | Click Here |
अर्थशास्त्र | Click Here |
हिन्दी | Click Here |
अंग्रेज़ी | Click Here |
जीव विज्ञान | Click Here |
संस्कृत | Click Here |
रसायन शास्त्र | Click Here |
इतिहास | Click Here |
व्यवसाय अध्ययन | Click Here |
समाज शास्त्र | Click Here |
गणित | Click Here |
राजनीति शास्त्र | Click Here |
भूगोल | Click Here |
लेखशास्त्र | Click Here |
- कक्षा 10वी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 यहाँ से डाउनलोड करें | Class 10th Pre Board Exam 2025 PDF
- Class 10th Math Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 गणित पीडीएफ
- Class 10th Samajik Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Hindi Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 हिंदी पीडीएफ