MP Board kaksha 10vi ganit traimasik paper 2023 : आज हम आपके समक्ष MP Board Class 10th Math Trimasik Paper 2023-2024 के बारे में जानकारी देने आए हैं। संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जाना पड़ेगा। दोस्तों अगर आप गूगल पर MP Board Class 10 Math Trimasik Paper 2023-2024 खोज रहे थे, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आ पहुंचे हैं क्योंकि आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से जरूरी जानकारी देने वाले हैं। कक्षा 10वीं गणित के त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए हम आपको बहुत ही खास ट्रिक बताने वाले हैं बस आपको हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक के आधार पर चलना है और कक्षा 10 गणित के क्वेश्चन को रट लेना है। क्योंकि यहां पर बताए जाने वाले क्वेश्चन में से आपको Math 10th Trimasik Paper 2022 MP Board में काफी क्वेश्चन देखने को मिल जाएंगे।
आज इस आर्टिकल Math Class 10th Trimasik Paper 2023-2024 MP Board के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको अपने MP Board Class 10th Math Trimasik Paper 2023-2024 के अंतर्गत कुल कितने पाठ याद करने पड़ेंगे। अर्थात कुल कितना सिलेबस पूछा जाएगा , परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा। आदि अनेक जानकारियां आज आप यहां से लेने वाले हैं। हम आपसे पुनः कहेंगे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक आना पड़ेगा।
MP Board Class 10th math Traimasik pariksha 2023 Real Paper
कक्षा 10वी गणित त्रैमासिक परीक्षा 2023 PDF : इस पोस्ट में हम आपको त्रैमासिक परीक्षा 2023 गणित विषय का प्रश्न पत्र उपलब्ध करायेंगे। जिसको पढ़कर आप अपने परीक्षा में बहुत अच्छे अंक ला सकते है। इस हिन्दी के प्रश्न पत्र में आपको पेपर के साथ इसका संपूर्ण उत्तर भी टेलीग्राम में उपलब्ध कराया जायेगा। संपूर्ण उत्तर के लिये टेलीग्राम ज़रूर जॉईन करे।
Overview – MP Board kaksha 10vi Ganit trimasik paper 2023
Exam Department Name | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Examination | Board Exam |
Exam Year | 2023 |
Class Category | MPBSE 10th |
Type exam | त्रैमासिक परीक्षा |
Exam Date | 18 September |
Subject | Ganit (Math) |
Post Category | Question paper |
official website | www.mpbse.mponline.gov.in |
kaksha 10vi ganit paper traimasik pariksha 2023 pdf download :
- सबसे पहले विमर्श पोर्टल के वेबसाईट में जाए।
- वहाँ पर प्रश्न पत्र के ऑप्शन का चयन करे।
- फिर अपने कक्षा का चुनाव करे।
- फिर आपको किस विषय के प्रश्न पत्र को डाउनलोड करना है अपने विषय का चुनाव करे।
- ये सब करने के बाद अपने प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर ले।
प्र. 1 सही विकल्प चुनिये
(1X6=6)
(1) 12 और 15 का HCF होगा –
(ए)3
(बी 4
(सी) 10
(डी) 5
(2) यदि द्विघात बहुपद ax2 + bx + c के शून्यक a और B हों, तो a + B का मान
होगा
(ए) b/a
(बी) =
(सी) -b/a
(डी) A/c
(3) यदि तो रैखिक समीकरण युग्म ax + by + c = 0 तथा az C2
a2x + bzy + 2 = 0 का –
(a) एक अद्वितीय हल होगा
(b) कोई हल नहीं होगा
(c) अनन्तः अनेक हल होंगे
(d) इनमें से कोई नहीं
(4) यदि द्विघात समीकरण ax 2 + bx + c = 0 के मूल समान हों, तो समीकरण के विविक्तकर का मान होगा –
(ए) 0
(बी) 1
(सी) 2
(डी)3
(5) A.P.: 10, 7, 4, का 30 वां पद है –
(ए) 97
(सी)-77
(बी)77
(डी)-87
(6) दो समरूप त्रिभुजों की भुजाओं का अनुपात 4:9 है, तो त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का
अनुपात क्या होगा? (a) 2:3
(बी) 4:9
(सी) 81:16
(डी) 16:81
प्र. 2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए
(1X6=6)
(1) √2 एक संख्या है।
(परिमेय / अपरिमेय)
होती है।
(2) द्विघात बहुपद में शून्यकों की अधिकतम संख्या
(2/1) (-5/5) (3) समीकरण 2x + y = k में यदि x = 2, y = 1 हो, तो k का मान होगा ।
(4) एक समीकरण P (x) = 0 जहाँ P (x) घात 2 का बहुपद हो, समीकरण कहलाती है।
(द्विघात / त्रिघात)
(5) यदि a, b, c समांतर श्रेणी में हैं, तब b को a और C का हैं । कहते (समांतर माध्य / गुणोत्तर माध्य)
(6) समरूप त्रिभुज की
प्र. 3 सही जोड़ी मिलाइएं –
(समानानुपातिक/समान)
स्तम्भ – (बी)
(1X6=6)
स्तम्भ – (31)
(1) 9 और 27 का LCM है
(2) रैखिक बहुपद की घात
(ए) 0
(बी)9
(सी) 27
(3) x + 2y + 3 = 0 में यदि x = 0 तो y =
(4) द्विघात समीकरण x 2 – 1 = 0 के मूल
(डी) 1
(5) समांश श्रेणी का एन वाँ पद
(ई) 2
(6) सभी वर्ग होते हैं
संगत भुजाएं
होती हैं।
(च) 1.-1
(जी) ए = ए + (एन-1)डी
(h) समरूप
(मैं)
समान
प्र.4
एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए-
(1X6=6)
(1) यदि किसी द्विघात समीकरण के विविक्तकर का मान ऋणात्मक हो, तो उस समीकरण के मूलों की प्रकृति कैसी होगी ?
(2) A.P.: 4, 6, 8, 40 में पदों की संख्या बताइए।
(3) क्या भुजाओं 6 cm, 8 cm एवं 10 cm से निर्मित त्रिभुज समकोण त्रिभुज होगा?
(4) पाइथागोरस प्रमेय का कथन लिखिए ।
(5) बिन्दु A (1, 2) और B (3, 4) को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु के निर्देशांक क्या होंगे?
(6) किसी त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक (4,3), (2, -3) तथा (-3, 5) है. उसके केन्द्रक निर्देशांक क्या होंगे?
प्र.5 सत्य / असत्य लिखिए –
(1X6= 6 )
(1) एक प्राकृत संख्या का अभाज्य गुणनखंड, उसके गुणनखंडों के क्रम को छोड़ते हुए अद्वितीय होता है।
(2) ax + b = 0 एक द्विघात समीकरण है।
(3) यदि एक त्रिभुज के दो कोण एक अन्य त्रिभुज के क्रमशः दो कोणों के बराबर हों, तो त्रिभुज समरूप होते हैं।
(4) किसी बिन्दु का भुज शून्य है और कोटि 3 है, तब वह x – अक्ष पर स्थित होगा।
(5) यदि किसी बिन्दु P के निर्देशांक (2, 5) हों, तो 5 को P का भुज कहते हैं।
(6) मूल बिन्दु से बिन्दु (x, y) की दूरी x 2 + y 2 है।
प्रश्न 6. संख्या 156 को अभाज्य गुणनखंडों के गुणनफल के रूप में व्यक्त कीजिए ।
(2)
प्र. 6 संख्याओं 4″ पर विचार कीजिए, जहाँ n एक प्राकृत संख्या है। जाँच कीजिए कि क्या n का कोई मान है, जिसके लिए 4 अंक शून्य (0) पर समाप्त होता है?
प्र. 7 HCF (306, 657) = 9 दिया है। LCM (306, 657 ) ज्ञात कीजिए ।
(2)
अथवा
व्याख्या कीजिए कि 7x11x13+13 और 7X6x5x4x3x2x1+5 भाज्य संख्याएँ क्यों हैं?
प्रश्न 8. बहुपद x 2 – 3 के शून्यक ज्ञात कीजिए । प्र.8
(2)
अथवा
यदि द्विघात बहुपद के शून्यकों का योग 0 एवं गुणनफल √5 है, तो बहुपद ज्ञात कीजिए ।
प्रश्न 9. बहुपद x 2 + 4x + 8 के शून्यकों का गुणनफल ज्ञात कीजिए ।
(2)
अथवा
यदि बहुपद (k – 1)x2 + kx + 1का एक शून्यक -3 हो, तो k का मान ज्ञात कीजिए ।
प्र.10 तीन बल्लों तथा छः गेंदों की कीमत ₹3900 है तथा एक बल्ले एवं तीन गेंदों की कीमत
₹1300 है। बीजगणितीय समीकरणों का निर्माण कीजिये ।
(2)
अथवा
दो चरों वाले रैखिक समीकरण युग्म का एक उदाहरण लिखिए, जिसके द्वारा निरुपित रेखाएँ समान्तर रेखाएं हों।
प्र. 11 जाँच कीजिए कि समीकरण (x + 2 ) 3 = 2x ( x 2 – 1 ) द्विघात समीकरण हैं या नहीं।
अथवा
(2)
निम्नलिखित स्थिति को गणितीय रूप में व्यक्त कीजिए
दो क्रमागत धनात्मक पूर्णांकों का गुणनफल 306 है। हमें पूर्णांकों को ज्ञात करना है।
प्र. 12 समांतर श्रेणी का प्रथम पद a = 2 और सार्व-अंतर d=2 हो, तो अगले चार पद लिखिए।
(2)
अथवा
5 के प्रथम 10 गुणजों का योग ज्ञात कीजिए ।
प्र. 13 किसी समांतर श्रेणी का 17 वां पद उसके 10 वे पद से 7 अधिक है। इसका सार्व-अंतर ज्ञात कीजिए ।
(2)
अथवा
का कौन सा पद -81 है?
समांतर श्रेणी 21, 18, 15.
(2)
प्र.14 दो समांतर श्रेणियों के सार्व अंतर समान हैं, यदि इनके 100 वे पदों का अंतर 100 है, तो इनके 1000 वे पदों का अंतर क्या होगा ? फूलों की एक क्यारी की पहली पंक्ति में 23 गुलाब के पौधे हैं, दूसरी पंक्ति में 21 गुलाब के पौधे हैं, तीसरी पंक्ति में 19 गुलाब के पौधे हैं, इत्यादि । उसकी अंतिम पंक्ति में 5 गुलाब के पौधे हैं। इस क्यारी में कुल कितनी पंक्तियाँ हैं ?
अथवा
प्र. 15 आकृति में DE || BC है। EC ज्ञात कीजिए –
(2)
अथवा
लंबाई 6 मी. वाले एक ऊर्ध्वाधर स्तंभ की भूमि पर छाया की लंबाई 4 मी. है, जबकि उसी समय एक मीनार की छाया की लंबाई 28 मी. है। मीनार की ऊँचाई ज्ञात कीजिए।
प्र. 16 दो समरूप त्रिभुजों के परिमाप क्रमाशः 25 से.मी. और 15 से.मी. है। यदि पहले त्रिभुज की एक भुजा 9 से.मी. है, तो दूसरे त्रिभुज की संगत भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिये ।
(2)
अथवा
दो समरूप त्रिभुज ∆ABC और ∆DEF में यदि LA=47°, ZE=83°, तो ∆C का मान ज्ञात करो।
प्र. 17 बिन्दुओं ( 2, 3) और (4, 1) के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए ।
(2)
अथवा
बिन्दु A के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जहाँ AB एक वृत्त का व्यास है, जिसका केन्द्र (2, 3) है तथा B के निर्देशांक (1, 4) हैं।
प्र. 18 द्विघात बहुपद 3×2 + 4x – 4 के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध की सत्यता की जाँच कीजिए ।
(3)
अथवा
यदि बहुपद x 2 x + 1 के शून्यक a B हैं, तो + 1 B का मान ज्ञात कीजिये ।
प्र. 19 गुणनखंड विधि से समीकरण √2x 2 + 7x + 5√2= 0 को हल कीजिए ।
(3)
अथवा
दो संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनका योग 17 तथा गुणनफल 72 हो ।
प्र. 20 x और y में एक संबंध ज्ञात किजिए, ताकि बिंदु (x, y) बिन्दुओं (7, 1 ) और (3, 5) से समदूरस्थ हो ।
(3)
अथवा
यदि बिन्दु C (1, 2) रेखाखण्ड A (2, 5) तथा B को मिलाने वाले रेखाखंड को 3:4 में विभाजित करता है, तो B के निर्देशांक ज्ञात करो ।
प्र. 21 दर्शाइए कि 5 √3 एक अपरिमेय संख्या है।
अथवा
(4)
संख्याओं 510 और 92 के HCF और LCM ज्ञात कीजिए तथा जाँच कीजिए कि दो संख्याओं का गुणनफल = HCF X LCM.
प्र. 22 प्रतिस्थापन विधि से हल कीजिए –
एस-टी=3
एस टी 3 2 =6
अथवा
दो व्यक्तियों की आय का अनुपात 97 है और उनके खर्चों का अनुपात 4:3 है। यदि प्रत्येक व्यक्ति महीने में ₹2000 बचा लेता है, तो उनकी मासिक आय ज्ञात कीजिए ।
(4)
प्र. 23 रैखिक समीकरण युग्म
3x + 5y – 8 = 0
9x = 2y + 7
को विलोपन विधि से हल कीजिए।
अथवा
दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 9 है। इस संख्या का नौ गुना, संख्या के अंकों को पलटने से बनी संख्या का दो गुना है। वह संख्या ज्ञात कीजिए ।
Other Subject Question Paper Download
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Math | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
- MP Board Annual Exam Time table 2024-25 Pdf Download | कक्षा 5 वीं और 8 वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ़
- MP Board 9th Math Ardhvaarshik Paper 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
- (Set I) Class 9th Samajik Vigyan Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I
- MP Board Class 11th Political Science paper Ardhvarshik Pariksha 2024 | कक्षा 11वी राजनीति शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 असली पेपर
- (Set I) Class 9th Hindi Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I