MP Board Class 10th Ganit Ardhvarshik Pariksha paper 2025 | अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 गणित पेपर पीडीएफ

MP Board कक्षा 10वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी जोरों पर है। इस वर्ष परीक्षा नवम्बर माह से प्रारम्भ होने जा रही है। ऐसे में बहुत से छात्र अच्छे और विश्वसनीय गणित अध्ययन सामग्री (Maths Study Material) की तलाश कर रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आपको कक्षा 10वीं गणित का मॉडल पेपर PDF उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो पुराने पेपरों का अभ्यास करना और परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहद ज़रूरी है। नीचे दिए गए लिंक से आप MP Board Class 10th Mathematics Half Yearly Paper 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं।

कक्षा 10वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2025-26 का कैलेंडर अप्रैल माह में जारी कर दिया था। इस कैलेंडर में त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस भी शामिल है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 में नवंबर माह तक का सिलेबस पूछा जाएगा। यदि आप सिलेबस का वीडियो देखना चाहते हैं, तो वह Middle Education यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Overview – MP Board Class 10th Ganit (Math) Ardhvarshik Pariksha 2025

Exam DepartmentMadhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)
Examination TypeBoard Exam (Ardhvarshik Paper)
Academic Session2025-26
Class10th (MPBSE)
Exam Date6 November 2025
SubjectMathematics (Basic & Standard)
Post CategoryQuestion Paper
Official Websitewww.mpbse.mponline.gov.in

MP Board कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए Mathematics (Basic & Standard) अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 का Question Paper अब उपलब्ध है। इस परीक्षा में नवंबर माह तक का सिलेबस शामिल है। छात्र इस पेपर को देखकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in पर विजिट करें।

How to Download MP Board Class 10th Math Ardhvarshik Pariksha 2025 PDF

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025-26 का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. सबसे पहले www.askclasses.com के Telegram ग्रुप में जाएँ।
  2. ग्रुप में कई सारे पेपर के सेक्शन उपलब्ध होंगे।
  3. अपने विषय English का चयन करें।
  4. जिस पेपर का PDF आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपका PDF download होना शुरू हो जाएगा।

💡 Tip: PDF डाउनलोड करने के बाद आप इसे आसानी से प्रिंट करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

👉 इसे भी देखें

नीचे दिये गये लिंक से पीडीएफ़ डाउनलोड करे

All Subject PDF Download Class 10th Half Yearly Exam

MP Board Class 10th Ganit Ardhvarshik Pariksha 2025 के बाद नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।

HindiClick Here
EnglishClick Here
MathClick Here
ScienceClick Here
Social ScienceClick Here
SanskritClick Here

Latest Post

Leave a Reply