भोपाल, शहडोल : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ चुकी है। कक्षा दसवीं और बारहवीं के कॉपी का मूल्यांकन का दूसरा दौर चल रहा है। शिक्षक कॉपी चेक करके वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 अप्रैल तक रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं।
जैसे कि आपको पता है कि कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चली और कक्षा दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। इसी रुझान में कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 15 अप्रैल तक offical वेबसाइट पर आने की अपेक्षा की जा रही है।
सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 15 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से कक्षा दसवीं के 9 लाख एवं कक्षा 12वीं के 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन छात्रों के कापी के मूल्यांकन के लिए 40,000 से अधिक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। जिससे मूल्यांकन तीव्र गति से हो सके और जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाए।
असंतुष्ट छात्र परीक्षा के बाद पुनः करवा सकते मूल्यांकन
कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आने के बाद जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि हमारे नंबर किसी विषय में कम आया है। तो वह अपना मूल्यांकन व निरीक्षण पुनः करवा सकते हैं उसके लिए उन्हें MP Board के Offical वेबसाइट में जाकर From को Fill करना पड़ेगा और निर्धारित मूल्य उन्हें Pay करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से वे आसानी से अपनी कॉपी का पुनर्मूल्यांकन एवं पुनः निरीक्षण करा सकते हैं। यदि उनके नंबर में बढ़ोतरी आती है तो उनके द्वारा खर्च की गई राशि उन्हें वापस किया जाएगा और यदि मूल्यांकन में कोई वृद्धि नहीं होता है तो उनके द्वारा खर्च की गई राशि वापस नहीं किया जाएगा।
इस प्रकार से देख सकते हैं अपना रिजल्ट
◆ आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in में विजिट कीजिए।
◆ कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम पर क्लिक कीजिए।
◆ अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरे।
◆ आपके सामने आपका नतीजा आ जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए ASK Classes टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।