कल होने वाले 12वीं अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के दो से तीन पेज जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, ठग का दावा भी है मुख्य परीक्षा में यही प्रश्न आएगा।
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही सवाल के घेरे में आ गया परीक्षा के 2 दिन पहले 17 फरवरी को होने वाला प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों द्वारा इस पेपर का कीमत ₹400 से बढ़ाकर ₹550 कर दिया गया है ठग द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि पूरा का पूरा यही पेपर आपको मुख्य परीक्षा में देखने को मिलेगा और बच्चों से पैसा लेना शुरू भी कर दिया है।
इधर सोशल मीडिया पर खुलेआम बोर्ड परीक्षा का पेपर का झांसा देकर बच्चों से पैसा लूटना प्रारंभ कर दी।
और अधिकारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं मामले को देख कर कई पत्रकारों ने ठग करने वाले कि चैटिंग को उजागर करते हुए सभी बच्चों को सचेत किया, कई सारे यूट्यूब ने भी बच्चों को सचेत किया कि ठगों से बचें और केवल अपना पढ़ाई पर ध्यान दें।
पत्रकारों का यही कहना है कि जितनी भी यूट्यूब चैनल और टेलीग्राम ग्रुप हैं जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का लोगो लगा है कृपया करके उन पर भरोसा ना करें और उनसे दूरी बना करके रखें ताकि आपका ध्यान भटके ना और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें बाकी जल्द ही ऐसे लुटेरी पर कार्रवाई की जाएगी।
ओरिजिनल प्रश्न पत्र की तरह बनाया गया ठगो द्वारा प्रश्न पत्र
ठग ने अपने टेलीग्राम ग्रुप पर केवल 2 पेज ही अपलोड किए हैं देखने में वह हूबहू असली पेपर की तरह लग रहा है। और ऊपर का बारकोड से लेकर पूर्णांक वह समय सब अंकित है इसके अलावा वैकल्पिक प्रश्न भी दिए गए हैं लेकिन उस पेपर की पुष्टि ASK Classes के शिक्षक द्वारा किया गया और बताया गया पेपर फेक हैं।
10,th Ka paper