एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा Blue print 2025-26 | How to Download Blue print Class 10th

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा Blue print 2025-26 | How to Download Blue print Class 10th

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए ब्लूप्रिंट जारी करता है। ब्लूप्रिंट से छात्रों को यह पता चलता है कि परीक्षा में किस विषय से कितने अंक और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस साल 2025-26 के लिए एमपी बोर्ड ने त्रैमासिक परीक्षा का ब्लूप्रिंट (Quarterly Exam Blue Print) भी जारी कर दिया है। यदि आप कक्षा 10वीं के छात्र हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।

What is This Blueprint ?

  • ब्लूप्रिंट एक प्रकार का प्रश्न-पत्र का ढांचा (Exam Pattern) होता है जिसमें यह बताया जाता है –
  • किस यूनिट से कितने प्रश्न आएंगे।
  • किस प्रकार के प्रश्न होंगे (Objective, Short Answer, Long Answer)।
  • कुल अंकों का वितरण (Marking Scheme)।

एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2025-26 से छात्रों को क्या लाभ होगा?

  • सही पढ़ाई की दिशा मिलेगी।
  • महत्वपूर्ण टॉपिक पहचानने में आसानी होगी।
  • समय का सही मैनेजमेंट किया जा सकेगा।
  • परीक्षा में अच्छे अंक लाने की संभावना बढ़ जाएगी

क्या हर साल जारी किया जाता हैं त्रैमासिक परीक्षा का ब्लू प्रिंट ( Traimasik pariksha 2025-26 blue print pdf )

नहीं, एमपी बोर्ड द्वारा हर साल ब्लू प्रिंट त्रैमासिक परीक्षा को ले कर जारी नहीं किया जाता लेकिन वार्षिक 2025-26 traimasik pariksha class 10 blueprint pdf जारी एमपी बोर्ड द्वारा किया गया हैं।किंतु इस वर्ष एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा, अधवार्षिक परीक्षा व वार्षिक परीक्षा के लिए अलग से ब्लू प्रिंट तैयार किया है जो इस पोस्ट में उपलब्ध कराने वाला हूँ।

कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2025-26 (महत्वपूर्ण विषय)

👉 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हर विषय का ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं:

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं ब्लूप्रिंट 2025-26 (PDF Download)

विषयलिंक
हिंदीClick Here
गणितClick Here
विज्ञानClick Here
सामाजिक विज्ञानClick Here
संस्कृतClick Here
अंग्रेजीComing Soon

एमपी बोर्ड ब्लूप्रिंट 2025-26 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले MP Board Official Website पर जाएं।
  2. “Academics” या “Examination” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. वहाँ पर Blueprint / Scheme of Question Paper लिंक मिलेगा।
  4. कक्षा 10वीं चुनें और विषयवार ब्लूप्रिंट डाउनलोड कर लें।

एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा ब्लूप्रिंट 2025-26 छात्रों के लिए एक मार्गदर्शिका है। जो छात्र इसकी मदद से तैयारी करेंगे, उन्हें परीक्षा में निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।

👉 सभी विषयों का ब्लूप्रिंट आप हमारी वेबसाइट Middle Education से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest Post

Leave a Reply