एमपी बोर्ड के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव 

जानिए क्यों देरी से हो रहा त्रैमासिक परीक्षा

मध्यप्रदेश भोपाल, 

MP Board प्रारंभ से ही त्रैमासिक परीक्षा सितंबर माह में कंडक्ट कराती थी। किंतु इस वर्ष यह एग्जाम 1 माह बाद अर्थात अक्टूबर माह में संपन्न कराई जा रही है। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा शैक्षिक कैलेंडर जारी करते हुए 19 सितंबर त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ करने की तिथि जारी की थी। किंतु सही समय पर त्रैमासिक परीक्षा का सिलेबस पूर्ण नहीं होने के कारण यह परीक्षा अक्टूबर माह में संपन्न कराई जा रही है। ताकि बच्चे अपना सिलेबस पूर्ण करके अपने परीक्षा को आसानी से दे सकें। 

                                       अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने से पहले संपूर्ण पाठ्यक्रम का लगभग 80 फ़ीसदी सिलेबस कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के सेकंड सप्ताह से प्रारंभ कर दी जाएगी।

  मध्य प्रदेश बोर्ड के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है। हमेशा की तरह 80 नंबर का पूछे जाने वाला प्रश्न पत्र, गत वर्ष 75 नंबर के पूछे जाएंगे एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की अधिकता देखने को मिलेगी। जिससे विद्यार्थी का प्रतिशत विगत वर्षो की अपेक्षाकृत उत्कृष्ट होगा।

आइए जानते हैं त्रैमासिक परीक्षा कब से 

शैक्षिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी नीचे संलग्न कर दी गई है कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 तक एवं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक निर्धारित की गई है। त्रैमासिक परीक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार सितंबर माह तक संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे। 

  कक्षा 9वीं से 12वीं तक त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी एवं मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रश्न पत्र समान रहेंगे जिससे शिक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9वीं और 12वीं तक 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर तक संपन्न कराइ जाएगी। कक्षा 9वीं और 10वीं का प्रथम पेपर अंग्रेजी विषय का सुनिश्चित किया गया है एवं कक्षा 11वीं और 12वीं का प्रथम पेपर भौतिक शास्त्र / व्यवसाय अध्ययन / इतिहास / एग्रीकल्चर विषयों का निर्धारित किया गया है।

🔴 त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करे – Click Here

Leave a Reply