कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 / Class 10th Science Varshik Paper 2024 mp board / 5 फ़रवरी पेपर
Mp Board Class 10th Science Varshik Pariksha 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर 22 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्र अच्छे से कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर (10th Hindi Varshik paper) की तैयारी कर रहे होंगे लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है, हमारे होते हुए आपकी तैयारी कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 में कोई कमी नहीं रहने देंगे इसलिए हम कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आप Class 10th Science Varshik paper 2024 में अच्छे से अच्छे अंक लेकर आ पाएंगे।
MP board 10th Science Varshik paper 2024
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 22 फ़रवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं, कक्षा 10वी के सभी स्टूडेंट kaksha 10vi Science Asli Paper 2024 Pdf के तलास में है, इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का पेपर उपलब्ध करायेंगे। जिससे आप Mp Board pariksha 2024 Science Class 10th Paper में अच्छे नंबर ला सके और अपने स्कूल के टॉपर बन सके।
22 फ़रवरी कक्षा 10वी विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 पेपर
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप Class 10 Vigyan Real paper Annual exam 2024 Pdf Download कर सकते है, और इस पेपर से पढ़ कर बहुत अच्छे नंबर ला सकते है। इस प्रश्न पत्र को अनुभवी शिक्षक द्वारा बनाया गया है। यहाँ से बहुत सारे प्रश्न हूँ बहु आपके परीक्षा में देखने को मिलेगा।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – 6
- प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया पौधे के किस भाग में होती है –
(अ) जड़ (ब) तना
(स) पत्ती (द) फूल/फल
- सबसे अधिक क्रियाशील धातु है –
(अ) Na (ब) Au
(स) Ag (द) Cu
- पादप में जाइलम उत्तरदायी है –
(अ) जल का वहन (ब) भोजन का वहन
(स) अमीनो अम्ल का वहन (द) आक्सीजन का वहन
- मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन किस में होता है –
(अ) अमीबा (ब) यीस्ट
(स) प्लाजमोडियम (द) लीश्मानिया
- नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन की क्रिया कहलाती है –
(अ) परागण (ब) मैथुन
(स) निषेचन (द) अलैंगिक जनन
- जल का PH मान होता है –
(अ) 7 से कम (ब) 7
(स) 7 से अधिक (द) इनमें से कोई नहीं
Choose the correct option and write : www.askclasses.com
(i) In which part of the plant does photosynthesis take place?
(a) root (b) stem
(c) leaf (d) flower/fruit
(ii) The most active metal is –
(a) Na (b) Au
(c) Ag (d) Cu
(iii) Xylem in plants is responsible for –
(a) transportation of water (b) transportation of food
(c) Transport of amino acids (d) Transport of oxygen
(iv) Asexual reproduction by budding occurs in –
(a) Amoeba (b) Yeast
(c) Plasmodium (d) Leishmania
(v) The process of fusion of male gamete and female gamete is called –
(a) Pollination (b) Copulation
(c) fertilization (d) asexual reproduction
(vi) PH value of water is –www.askclasses.com
(a) less than 7 (b) 7
(c) More than 7 (d) None of these
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – 6
- मनुष्य में ……………….…….. जनन होता है।
- ……………. लेंस एवं ……………… दर्पण में प्रतिबिंब सदैव छोटा और सीधा बनता है।
- मनुष्य में वृषण ……………….…… पाए जाते हैं।
- धातुएं प्राय: ऊष्मा एवं विद्युत की ………………. होती हैं।
- प्रतिबिंब की ऊंचाई और बिम्ब की ऊंचाई का अनुपात ……………….…… कहलाता है।
- विद्युत धारा का S.I. मात्रक ……………….… है।
Fill in the blanks :
(i) in humans ……………………..Reproduction takes place.
(ii) ……………… lens and ………………mirror the image is always small and erect.
(iii) Testicles are found in humans………………….
(iv) Metals are generally ……………………… of heat and electricity..
(v) The ratio of the height of the image and the height of the object is called…………..
(vi) S.I. of electric current The unit is…………..
प्रश्न 3. सत्य असत्य लिखिए – 6
- दूर दृष्टि दोष दूर करने के लिए उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
- लिटमस एक प्राकृतिक अम्ल – क्षार सूचक है।
- घरेलू परिपथ में प्रवाहित धारा प्रत्यावर्ती धारा (AC) होती है।
- CaCO3(s) —*CaO(s) + CO2(g) उष्मीय अपघटन अभिक्रिया है।
- CO एक अम्लीय ऑक्साइड है।
- I = VR अर्थात् विद्युत धारा = विभवांतर × प्रतिरोध।
Write true and false –www.askclasses.com
(i) Convex lenses are used to correct farsightedness.
(ii) Litmus is a natural acid-base indicator.
(iii) The current flowing in a domestic circuit is alternating current (AC).
(iv) CaCO3(s) —*CaO(s) + CO2(g) is a thermal decomposition reaction.
(v) CO is an acidic oxide.
(vi) I = VR i.e. electric current = potential difference × resistance.
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाइए – 6
- अपसारी लेंस – टेस्टोस्टेरोन
- प्रतिरोधकता का मात्रक – पीयूष ग्रंथि
- अनुवांशिकता के जनक – लिंग निर्धारण
- नर हार्मोन – ग्रेगर जॉन मेंडल
- लिंग गुणसूत्र – अवतल लेंस
- मास्टर ग्रन्थि – ओम – मीटर
Match the correct pair –
(i) Diverging Lens – Testosterone
(ii) Unit of immunity – Pituitary gland
(iii) Father of Heredity – Sex Determination
(iv) Male Hormone – Gregor John Mendel
(v) sex chromosomes – Concave lens
(vi) Master gland – Ohm meter
प्रश्न 5. एक वाक्य में उत्तर लिखिए – 6
- दो विलयनों को मिलाने पर एक अविलेय पदार्थ बनता है, तब यह अभिक्रिया क्या कहलाती है?
- जब किसी यौगिक से ऑक्सीजन संयुक्त होती है, तब यह अभिक्रिया क्या कहलाती है?
- मेंडल ने किन नियमों का प्रतिपादन किया?
- लेंस का सूत्र लिखिए?
- उसे दर्पण का नाम बताइए जिसमें प्रतिबिंब सीधा तथा समान आकार का बनता है?
- मनुष्य में शुक्राणु जनन क्रिया कहां होती है?
Write the answer in one sentence –www.askclasses.com
(i) When two solutions are mixed, an insoluble substance is formed, then what is this reaction called?
(ii) When oxygen combines with a compound, what is this reaction called?
(iii) Which laws did Mendel propound?
(iv) Write the formula of the lens?
(v) Name the mirror in which the image is formed straight and of equal size?
(vi) Where does sperm production take place in humans?
प्रश्न 6. आवर्धन किसे कहते हैं? 2
What is magnification?
अथवा/OR
लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं ?
What do you understand about lens power?
प्रश्न 7. अवतल दर्पण की कोई दो उपयोग लिखिए? 2
Write any two uses of a concave mirror.www.askclasses.com
अथवा/OR
मेंडल का पृथक्करण का नियम लिखिए?
Write Mendel’s law of separation.
प्रश्न 8. हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं? 2
Why do we prefer convex mirrors as rear view mirrors in vehicles?
अथवा/OR
उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेंटीमीटर है?
Find the focal length of a convex lens whose radius of curvature is 32 cm.
प्रश्न 9. लोहे को जंग से बचने के लिए दो तरीके बताइए? 2
Tell two ways to protect iron from rust?
अथवा/OR
माँ के शरीर में गर्भस्थ शिशु को पोषण किस प्रकार प्राप्त होता है?
How does the fetus in the mother’s body receive nutrition?
प्रश्न 10. सक्रियता श्रेणी से आप क्या समझते हो? 2
What do you understand by activity category?
अथवा/OR
विस्थापन अभिक्रियाएं किन्हे कहते हैं उदाहरण दीजिए?
What are displacement reactions? Give examples?www.askclasses.com
प्रश्न 11. भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है? 2
What is the role of saliva in digestion of food?
अथवा/OR
जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के वहन में क्या अंतर है?
What is the difference in the transport of substances in xylem and phloem?
प्रश्न 12. स्वपरागण क्या होता है ? 2
What is self pollination?
अथवा/OR
गुणसूत्र किसे कहते हैं?
What is Called chromosome?
प्रश्न 13. फ्लेमिंग का वाम-हस्त का नियम लिखिए? 2
Write Fleming’s left-hand rule?
अथवा/OR
द्विखंडन, बहुखंडन से किस प्रकार भिन्न है?
How is binary fission different from multiple fission?
प्रश्न 14. संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण देकर समझाइए ? 2
Explain by giving an example of a combination reaction?
अथवा/OR
रक्त एवं लसीका में कोई दो अंतर लिखिए?
Write any two differences between blood and lymph?
प्रश्न 15. तेल एवं वसा आयुक्त पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ? 2
Why are oils and non-compound substances affected by nitrogen?www.askclasses.com
अथवा/OR
चुंबक के निकट लाने पर दिक सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है?
Why does the compass needle get deflected when brought near a magnet?
प्रश्न 16. विभावांतर किसे कहते हैं इसका मात्रक लिखिए ? 2
What is the potential difference? Write its unit?
अथवा/OR
लिंग निर्धारण में गुणसूत्र की भूमिका को समझाइए ?
Explain the role of chromosomes in sex determination?www.askclasses.com
प्रश्न 17. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए? 2
Explain exothermic reactions with an example?
अथवा/OR
ग्रीन हाउस प्रभाव को समझाइए?
Explain the greenhouse effect?
प्रश्न 18. तंत्रिका कोशिका (न्यूरान) का नामांकित चित्र बनाइए? 3
Make a labeled diagram of a nerve cell (neuron)?
अथवा/OR
तारे क्यों टिमटिमाते हैं सचित्र वर्णन कीजिए?
Explain graphically why stars twinkle?
प्रश्न 19. निम्न समीकरणों को संतुलित कीजिए – 3
- HNO3+Ca(OH)2 — Ca(NO3)2+H2O
- NaOH+H2SO4 — NaSO4 + H2O
- BaCl2+H2SO4 — BaSO4+Hcl
Balance the following equations –www.askclasses.com
- HNO3+Ca(OH)2 — Ca(NO3)2+H2O
- NaOH+H2SO4 — NaSO4 + H2O
(C) BaCl2+H2SO4 — BaSO4+Hcl
अथवा/OR
निम्न में कौन सा भौतिक परिवर्तन है और कौन सा रासायनिक परिवर्तन है —
(A) पेट्रोल का वाष्पीकरण।
(B) LPG का दहन।
(C) किसी लोहे की क्षण को रक्त तप्त करना।
- दूध का दही में जमना
Which of the following is a physical change and which is a chemical change?
(A) Evaporation of petrol.
(B) Combustion of LPG.
(C) To heat blood with an iron rod.
(D) curdling of milk
प्रश्न 20. पादप हार्मोनो के नाम एवं कार्य लिखिए? 3
Write the names and functions of plant hormones?
अथवा/OR
मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए?
Draw a labeled picture of the human eye?www.askclasses.com
प्रश्न 21. साबुन एवं अपमार्जक में अंतर लिखिए? (कोई चार) 4
Write the difference between soap and detergent? (Any four)
अथवा/OR
कांच के प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के विक्षेपण का चित्र बनाइए?
Draw a diagram of dispersion of white light by a glass prism?
प्रश्न 22. विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम सूत्र एवं दो-दो उपयोग लिखिए? 4
Write the chemical name, formula and two uses of bleaching powder?
अथवा/OR
अम्ल एवं क्षार में कोई चार अंतर लिखिए?
Write any four differences between acid and base?
प्रश्न 23. पौधों की वृद्धि में मृदा की क्या भूमिका है समझाइए? 4
Explain what is the role of soil in the growth of plants?www.askclasses.com
अथवा/OR
ग्लूकोज के ऑक्सीकरण से विभिन्न जीवो में ऊर्जा प्राप्त करने के क्या पथ हैं?
What are the pathways for obtaining energy from the oxidation of glucose in different organisms?
———————
आप सब सोच रहे ? होंगे कहाँ मिलेगा इस पेपर के प्रश्न का उत्तर
हमारे रहते चिंता की कोई बात नहीं, Mp Board Class 10 Vigyan Varshik pariksha 2024 paper में कोई कमी नहीं रहेगी आपको इन सभी प्रश्न का उत्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बस आपको Youtube में Search करना होगा Middle Education, जैसे ही आप मिडिल एजुकेशन में जाते है आपको सारे वायरल पेपर, असली पेपर, मॉडल पेपर का संपूर्ण उत्तर उपलब्ध करा दिया गया है।
Class 10th Board Exam 2024 All Subject PDF
MP Board Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2024 PDF का लिंक नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Math | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
MP Board की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Social Media में जुड़े
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Instagram Channel | Click Here |
Join Youtube Channel | Click Here |
Join Twitter Channel | Click Here |
Join Home Page | Click Here |
- कक्षा 10वी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 यहाँ से डाउनलोड करें | Class 10th Pre Board Exam 2025 PDF
- Class 10th Math Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 गणित पीडीएफ
- Class 10th Samajik Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Hindi Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 हिंदी पीडीएफ