कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 / Class 10th Science Varshik Paper 2024 mp board / 5 फ़रवरी पेपर
Mp Board Class 10th Science Varshik Pariksha 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर 22 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्र अच्छे से कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर (10th Hindi Varshik paper) की तैयारी कर रहे होंगे लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है, हमारे होते हुए आपकी तैयारी कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 में कोई कमी नहीं रहने देंगे इसलिए हम कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आप Class 10th Science Varshik paper 2024 में अच्छे से अच्छे अंक लेकर आ पाएंगे।
MP board 10th Science Varshik paper 2024
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 22 फ़रवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं, कक्षा 10वी के सभी स्टूडेंट kaksha 10vi Science Asli Paper 2024 Pdf के तलास में है, इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का पेपर उपलब्ध करायेंगे। जिससे आप Mp Board pariksha 2024 Science Class 10th Paper में अच्छे नंबर ला सके और अपने स्कूल के टॉपर बन सके।
22 फ़रवरी कक्षा 10वी विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 पेपर
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप Class 10 Vigyan Real paper Annual exam 2024 Pdf Download कर सकते है, और इस पेपर से पढ़ कर बहुत अच्छे नंबर ला सकते है। इस प्रश्न पत्र को अनुभवी शिक्षक द्वारा बनाया गया है। यहाँ से बहुत सारे प्रश्न हूँ बहु आपके परीक्षा में देखने को मिलेगा।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – (6)
- निम्न में कौन सा भौतिक परिवर्तन नहीं है–
(अ) खौलते पानी से जल वाष्प बनना (ब) बर्फ का पिघलकर जल बनना
(स) नमक का पानी में घुलना (द) L. P. G. का दहन
- कोई विलियन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?
(अ) 1 (ब) 4
(स) 5 (द) 10
- अमीबा में किस विधि द्वारा जनन होता है—
(अ) मुकुलन (ब) यीस्ट
(स) द्विखण्डन (द) बहुखण्डन
- मानव युग्मनज में लिंग गुणसूत्रों के जोड़ों की संख्या होती हैं —
(अ) एक (ब) दो
(स) तीन (द) चार
- लेंस की क्षमता का S.I.मात्रक है —
(अ) मीटर (ब) सेंटीमीटर
(स) डाइआप्टर (द) किलोमीटर
- मस्तिष्क उत्तरदायी है–
(अ) सोचने के लिए (ब) हदय स्पंदन के लिए
(स) शरीर का संतुलन बनाने के लिए (द) इन सभी के लिए
Choose the correct option and write –www.askclasses.com
- Which of the following is not a physical change?
(a) Formation of water vapor from boiling water (b) Melting of ice to form water
(c) Dissolving of salt in water (d) Combustion of L.P.G.
- If a solution turns red litmus blue, what would possibly be its pH?
(a) 1 (b) 4
(c) 5 (d) 10
- By which method does reproduction take place in amoeba?
(a) Budding (b) Yeast
(c) Binary fission (d) Multiple fission
- The number of pairs of sex chromosomes in a human zygote is –
(a) one (b) two
(c) three (d) four
- The S.I. unit of power of a lens is —
(a) meter (b) centimeter
(c) diopter (d) kilometer
- The brain is responsible for –
(a) to think (b) to make the heart beat
(c) To balance the body (d) For all of these
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए— (6)
- वे अभिक्रियाएँ जिनमें उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है उसे …………………..अभिक्रियाएँ कहते हैं।
- दो या दो से अधिक धातुओं के संगामी मिश्रण को………………….. कहते हैं।
- हरे पौधे अपना………………….. स्वयं बनाते हैं।
- पौधे में केवल…………………..समन्वय होता है।
- प्रतिबिंब की ऊँचाई और बिम्ब की ऊँचाई का अनुपात ………………….. कहलाता है।
- चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ………………….वक्र होती हैं।
Fill in the blanks—
- Those reactions in which heat is also produced along with the formation of products are called …………………..reactions.
- The simultaneous mixture of two or more metals is called…………..
- Green plants make their own…………..
- There is only……………………..coordination in a plant.
- The ratio of the height of the image and the height of the object is called…………..
- Magnetic field lines are……………..curves.www.askclasses.com
प्रश्न 3. सत्य/ असत्य लिखिए – (6)
- CO एक अम्लीय आक्साइड है।
- मनुष्य में दोहरा परिसंचरण होता है।
- I = VR अर्थात् विद्युत धारा = विभवांतर × प्रतिरोध।
- बहुविखंडन की प्रक्रिया अलैंगिक जनन की है।
- सोडियम अतिक्रियाशील धातु है।
- सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण ऊष्माशोषी अभिक्रिया है।
Write true/false –
- CO is an acidic oxide.
- There is double circulation in humans.
- I = VR i.e. electric current = potential difference × resistance.
- The process of multiple fission is that of asexual reproduction.
- Sodium is a highly reactive metal.
- Dilution of sulfuric acid is an endothermic reaction.
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाइए — (6)
- मिश्र धातु – अवतल लेंस
- अपसारी लेंस – काँसा
- तारों का टिमटिमाना – DNA
- लिंग गुणसूत्र – वायुमंडलीय अपवर्तन
- अनुवांशिक पदार्थ – लिंग निर्धारण
- मादा युग्मक – अअंडाणु
Match the correct pair –
- Alloy – concave lens
- Diverging Lens – Bronze
- Twinkling of stars – DNA
- sex chromosomes – atmospheric refraction
- genetic material – sex determination
- female gamete – oocyte
प्रश्न 5. एक वाक्य में उत्तर दीजिए — (6)
- ऊष्मा की दो सुचालक धातुओं के नाम उदाहरण दीजिए।
- अग्नाशय में किस हार्मोंन का स्त्रावण होता है?
- अनुवांशिकी के जनक का नाम लिखिए।
- दर्पण का सूत्र लिखिए।
- घरेलू परिपथ में किस प्रकार की धारा प्रवाहित होती है?
- जो पदार्थ सूक्ष्मजीवों द्वारा अपघटित होते हैं, क्या कहलाते हैं?
Answer in one sentence –www.askclasses.com
- Give examples of two metals that conduct heat.
- Which hormone is secreted in pancreas?
- Write the name of the father of genetics.
- Write the formula of the mirror.
- What type of current flows in a domestic circuit?
- What are the substances which are decomposed by microorganisms called?
प्रश्न 6. उपचयन (रेडाक्स) अभिक्रियाओं से आप क्या समझते हैं? उदाहरण दीजिए। (2)
What do you understand about redox reactions? Give examples.
अथवा/OR
वायु में जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?
Why is magnesium ribbon cleaned before burning in air?
प्रश्न 7. आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए? (2)
Explain the meaning of malleable and ductile?
अथवा/OR
सोडियम को कैरोसीन में डुबोकर क्यों रखा जाता है?
Why is sodium kept immersed in kerosene?www.askclasses.com
प्रश्न 8. किण्डवन से आप क्या समझते हैं? (2)
What do you understand about Kindvan?
अथवा/OR
समावयवी एवं समावयवता से आप क्या समझते हैं?
What do you understand about isomers and isomerism?
प्रश्न 9. जाइलम तथा फ्लोएम में पदार्थों के वहन में क्या अन्तर है ? (2)
What is the difference in transportation of substances in xylem and phloem?
अथवा/OR
जल से बाहर निकालने पर मछलियाँ क्यों मर जातीं हैं?
Why do fish die when taken out of water?www.askclasses.com
प्रश्न 10. परागण किसे कहते हैं ? (2)
What is pollination?
अथवा/OR
स्व-परागण किसे कहते हैं?
What is self-pollination?
प्रश्न 11. मेंडल का पृथक्करण का नियम समझाइए। (2)
Explain Mendel’s law of separation.www.askclasses.com
अथवा/OR
मेंडल के स्वतंत्र अपव्यून का नियम समझाइए।
Explain Mendel’s law of independent assortment.
प्रश्न 12. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस की परिभाषा लिखिए। (2)
Write the definition of principal focus of a concave mirror.
अथवा/OR
एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी?
The radius of curvature of a spherical mirror is 20cm. What will be its focal length?www.askclasses.com
प्रश्न 13. ओम का नियम समझाइए। (2)
Explain Ohm’s law.
अथवा/OR
जब कोई प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तब क्या होता है?
What happens when a light ray enters from a denser medium to a rarer medium?
प्रश्न 14. अवतल दर्पण के कोई दो अनुप्रयोग लिखिए। (2)
अथवा/OR
दिष्ट धारा के दो स्रोतों के नाम लिखिए।
Write the names of two sources of direct current.www.askclasses.com
प्रश्न 15. गैल्वेनोमीटर को परिभाषित कीजिए? (2)
Define galvanometer?
अथवा/OR
ग्रीन हाउस गैस किन्हें कहते हैं? उनके नाम लिखिए।
What are called greenhouse gasses? Write their names.
प्रश्न 16. ग्लोबल वॉर्मिंग से आप क्या समझते हो? (2)
What do you understand about global warming?
अथवा/OR
विद्युत फ्यूज को परिभाषित कीजिए?
Define electrical fuse?
प्रश्न 17. चुंबकीय क्षेत्र रेखा का सचित्र तीन गुण बताइए। (2)
Give three properties of magnetic field lines illustrated.www.askclasses.com
अथवा/OR
अम्ल वर्षा किसे कहते हैं?
What is acid rain?
प्रश्न 18. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए? (3)
Define exothermic and endothermic reactions with examples?
अथवा/OR
आलू के चिप्स की थैली को नाइट्रोजन गैस से क्यों भरते हैं? समझाइए।
Why are potato chip bags filled with nitrogen gas? explain.www.askclasses.com
प्रश्न 19. मस्तिष्क से संबंधित अन्त: स्त्रावी ग्रंथि का नाम लिखिए? (3)
Write the name of the endocrine gland related to the brain?
अथवा/OR
पादप हार्मोंन के नाम एवं कार्य लिखिए।
Write the names and functions of plant hormones.
प्रश्न 20. प्रकाश का परावर्तन क्या है? इसके नियम बताइए। (3)
What is reflection of light? Tell its rules.
अथवा/OR
प्रिज्म से प्रकाश का अपवर्तन का नामांकित चित्र बनाइए।
Draw a labeled diagram of refraction of light through a prism.www.askclasses.com
प्रश्न 21. ऐल्केन सजातीय श्रेणी के किन्हीं चार सदस्यों के नाम, अणुसूत्र एवं संरचना सूत्र लिखिए। (4)
Write the names, molecular formulas and structural formulas of any four members of the alkane homologous series.
अथवा/OR
ऐल्कीन एवं ऐल्काइन को परिभाषित करते हुए एक-एक उदाहरण लिखिए।
Define alkene and alkyne and write one example each.
प्रश्न 22. रक्त एवं लसिका में अन्तर लिखिए। (4)
Write the difference between blood and lymph.
अथवा/OR
वृक्काणु (नेफ्रान) की संरचना एवं क्रियाविधि का वर्णन कीजिए?
Describe the structure and functioning of the kidney (nephron)?
प्रश्न 23.(अ) प्लैटिनम, सोना एवं चांदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है क्यों? (4)
(ब) उस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी क्षमता -2.0 D है। यह किस प्रकार का लेंस है?
(स) प्रकाश संश्लेषण का रासायनिक समीकरण बताइए?
(a) Why platinum, gold and silver are used to make jewellery?
(b) Find the focal length of a lens whose power is –2.0 D. What type of lens is this?
(c) Tell the chemical equation of photosynthesis?
अथवा/OR
धातु और अधातु में कोई चार अंतर बताइए ?
Mention any four differences between metals and nonmetals?www.askclasses.com
——————–
आप सब सोच रहे ? होंगे कहाँ मिलेगा इस पेपर के प्रश्न का उत्तर
हमारे रहते चिंता की कोई बात नहीं, Mp Board Class 10 Vigyan Varshik pariksha 2024 paper में कोई कमी नहीं रहेगी आपको इन सभी प्रश्न का उत्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बस आपको Youtube में Search करना होगा Middle Education, जैसे ही आप मिडिल एजुकेशन में जाते है आपको सारे वायरल पेपर, असली पेपर, मॉडल पेपर का संपूर्ण उत्तर उपलब्ध करा दिया गया है।
Class 10th Board Exam 2024 All Subject PDF
MP Board Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2024 PDF का लिंक नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Math | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
MP Board की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Social Media में जुड़े
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Instagram Channel | Click Here |
Join Youtube Channel | Click Here |
Join Twitter Channel | Click Here |
Join Home Page | Click Here |
- MP Board Annual Exam Time table 2024-25 Pdf Download | कक्षा 5 वीं और 8 वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ़
- MP Board 9th Math Ardhvaarshik Paper 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं गणित अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2024-25
- (Set I) Class 9th Samajik Vigyan Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी सामाजिक विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I
- MP Board Class 11th Political Science paper Ardhvarshik Pariksha 2024 | कक्षा 11वी राजनीति शास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 असली पेपर
- (Set I) Class 9th Hindi Ardhvarshik Pariksha 2024-25 Paper PDF | कक्षा 9वी हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 पेपर सेट I