कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 / Class 10th Science Varshik Paper 2024 mp board / 5 फ़रवरी पेपर
Mp Board Class 10th Science Varshik Pariksha 2024
एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर 22 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्र अच्छे से कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर (10th Hindi Varshik paper) की तैयारी कर रहे होंगे लेकिन कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है, हमारे होते हुए आपकी तैयारी कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 में कोई कमी नहीं रहने देंगे इसलिए हम कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आप Class 10th Science Varshik paper 2024 में अच्छे से अच्छे अंक लेकर आ पाएंगे।
MP board 10th Science Varshik paper 2024
एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 22 फ़रवरी से प्रारंभ होने जा रही हैं, कक्षा 10वी के सभी स्टूडेंट kaksha 10vi Science Asli Paper 2024 Pdf के तलास में है, इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान का पेपर उपलब्ध करायेंगे। जिससे आप Mp Board pariksha 2024 Science Class 10th Paper में अच्छे नंबर ला सके और अपने स्कूल के टॉपर बन सके।
22 फ़रवरी कक्षा 10वी विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2024 पेपर
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप Class 10 Vigyan Real paper Annual exam 2024 Pdf Download कर सकते है, और इस पेपर से पढ़ कर बहुत अच्छे नंबर ला सकते है। इस प्रश्न पत्र को अनुभवी शिक्षक द्वारा बनाया गया है। यहाँ से बहुत सारे प्रश्न हूँ बहु आपके परीक्षा में देखने को मिलेगा।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए – (6)
1. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ।
अ. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
ब. क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्राक्साइड बनता है।
स. कोई अभिक्रिया नहीं बनता है।
द. आयरन लवण एवं जल बनता है।
2. अम्लों का pH मान होता है –
अ. 7 से कम ब. 7 से अधिक
स. 7 सात द. इनमे से कोई नहीं
3. द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु है-
अ . मर्करी (पारा) ब. सोडियम
स. एल्युमीनियम द. जिंक
4. सबसे अधिक क्रियाशील धातु है –
अ. Na ब. Au
स. Ag द. Cu
5. मुकुलन द्वारा अलैगिक जनन किसमे होता है ?
अ. यीस्ट ब. अमीबा
स. प्लाज्मोडियम द. लिश्मानिया
6. मनुष्य की एक कोशिका में गुणसूत्र पाये जाते है।
अ. 23 जोड़े ब. 24 जोड़े
स. 20 जोड़े द. 22 जोड़े
Question 1. Choose the correct option and write – www.askclasses.com
1. What happens when dilute hydrochloric acid is added to iron powder?
a. Hydrogen gas and iron chloride are formed.
b. Chlorine gas and iron hydroxide are formed.
c. No reaction is formed.
d. Iron salt and water are formed.
2. The pH value of acids is –
a. Less than 7 b. more than 7
c. 7 seven days. d. None of these
3. The metal found in liquid state is-
a . Mercury b. sodium
c. Aluminum d. Zinc
4. The most active metal is –
a. Na b. au
c. Ag d. Cu
5. In which case does asexual reproduction occur through budding?
a. Yeast b. amoeba
c. Plasmodium d. Leishmania
6. Chromosomes are found in a human cell.
a. 23 pairs b. 24 pairs
c. 20 pairs. d. 22 pairs
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए – (6)
- वायवीय श्वसन………………………….. की उपस्तिथि में होता है।
- ……………………………..क्रियाएँ मेंडुला द्वारा नियंत्रित होती है।
- नर संतान के लिये उत्तरदायी गुणसुत्र………………………….. है।
- वस्तुओं को हम ………………………की उपस्तिथि में देख पाते है।
- प्रिज्म द्वारा………………….रंग की प्रकाश किरण का विचलन सर्वाधिक होता है।
- विद्युत धारा का S.I. मात्रक……..…………………है।
Question 2: Fill in the blanks and write – www.askclasses.com
- Aerobic respiration occurs in the presence of……………………..
- ………………………..activities are controlled by the medulla.
- The chromosome responsible for the male child is……………………..
- We are able to see objects in the presence of…………………….
- The ray of light of ………………… color deviates the most by a prism.
- S.I. of electric current The unit is………………………….
प्रश्न 3. सत्य/असत्य चुनिए – (6)
- निषेचन के तुरंत बाद युग्मनज बनता है।
- काँच का अपवर्तनांक एक से कम होता है।
- दूर की वस्तुओं को ठीक से न देख पाना दूर दृष्टि दोष है।
- मनुष्य अपना भोजन स्वयं पकाता है, इसलिए उत्पादक है।
- अधिकतम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में संयोजित करना चाहिए।
- घरेलू विद्युत प्रत्यावर्ती धारा (AC) होती है।
Question 3. Choose True/False – www.askclasses.com
- The zygote is formed soon after fertilization.
- The refractive index of glass is less than one.
- Farsightedness is the inability to see distant objects clearly.
- Man cooks his own food and is therefore productive.
- To obtain maximum resistance the resistors should be connected in series.
- Domestic electricity is alternating current (AC).
प्रश्न 4 सही जोड़ी बनाइए – (6)
- एसीटिक अम्ल – पीयूष ग्रंथि
- धातु – कलिकायन(मुकूलन)
- नेफ्रॉन – आनुवांशिकता का नियम
- मास्टर ग्रंथि – वृक्क की संरचनात्मक इकाई
- हाइड्रा में प्रजनन – सुचालक
- मेण्डल – सिरका
Question 4 Make the correct pair – (6)
- Acetic Acid – Pituitary Gland
- metal – budding
- Nephron – law of heredity
- Master gland – structural unit of the kidne
- Reproduction in Hydra – Conductor
- Mendel – Vinegar
प्रश्न 5 एक वाक्य में उत्तर लिखिए – (6)
1. ऐसे अभिक्रिया का नाम लिखिए , जिसमे अभिकारकों के बीच आयनो का आदान- प्रदान होता है।
2. मनुष्य में आयोडीन के कमी से कौन- सा रोग होता है।
3. अनुवांशिकी के जनक का नाम लिखिए।
4. जिस लेंस की फोकस दूरी 1 मीटर हो, तो उसकी क्षमता कितनी होगी?
5. नेत्र के किस भाग पर वस्तुओं के प्रतिबिम्ब बनते हैं।
6. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक लिखिए।
Question 5: Write the answer in one sentence – (6)www.askclasses.com
1. Write the name of the reaction in which ions are exchanged between the reactants.
2. Which disease is caused by iodine deficiency in humans?
3. Write the name of the father of genetics.
4. If the focal length of a lens is 1 meter, what will be its power?
5. On which part of the eye are images of objects formed?
6. S.I. of electric charge Write the units.
प्रश्न 6. अपघटन या वियोजन से आप क्या समझते हो? उदाहरण दीजिए? (2)
What do you understand by decomposition or decomposition? Give an example?
अथवा/OR
विस्थापन अभिक्रियाएं किन्हें कहते है? उदाहरण दीजिए?
What are called displacement reactions? Give an example?
प्रश्न 7. अपररूपता से क्या समझते हो? कार्बन के दो प्रमुख अपररूपो के नाम लिखिए। (2)
What do you understand about nonconformity? Write the names of two main allotropes of carbon.
अथवा/OR
‘मिश्रातु’ से क्या समझते हो?
What do you understand about ‘Mishra’?
प्रश्न 8. संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन क्या होते हैं ? (2)
What are saturated and unsaturated hydrocarbons?www.askclasses.com
अथवा/OR
प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ किन्हें कहते हैं?
What are substitution reactions?
प्रश्न 9. भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है? (2)
What is the role of saliva in digestion of food?
अथवा/OR
हमारे शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं?
What can be the consequences of hemoglobin deficiency in our body?
प्रश्न 10. कायिक प्रवर्धन क्या होता है? (2)
What is vegetative propagation?
अथवा/OR
पुनरुद्भवन (पुनर्जनन) से क्या समझते हो?
What do you understand by regeneration?www.askclasses.com
प्रश्न 11. मेण्डल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधे का चयन क्यो किया? कोई दो कारण लिखिए? (2)
Why did Mendel choose the pea plant for his experiments? Write any two reasons?
अथवा/OR
मेण्डल के प्रभाविता के नियम को समझाइए ?
Explain Mendel’s law of dominance?
प्रश्न 12. लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हो? इसका मात्रक क्या है। (2)
What do you understand about lens capability? What is its unit?
अथवा/OR
2 m फोकस दूरी वाले अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए।
Find the power of a concave lens of focal length 2 m.
प्रश्न 13. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी को परिभाषित कीजिए? (2)
Define focal length of spherical mirror?
अथवा/OR
गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या को परिभाषित कीजिए?
Define radius of curvature of spherical mirror?www.askclasses.com
प्रश्न 14. विद्युत धारा की परिभाषा एवं इसका S.I. मात्रक लिखिए। (2)
Definition of electric current and its S.I. Write the units.
अथवा/OR
विभवान्तर किसे कहते हैं ? इसका (S.I.) मात्रक लिखिए।
What is called potential difference? Write its (S.I.) unit.
प्रश्न 15. दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करती ? (2)
Why do two magnetic field lines not intersect each other?
अथवा/OR
किसी विद्युत परिपथ में लघुपाथन कब होता है?
When does short circuit occur in an electric circuit?
प्रश्न 16. सर्वाहारी व माँसाहारी क्या होते हैं? उदाहरण दीजिए। (2)
What are omnivores and carnivores? Give examples.www.askclasses.com
अथवा/OR
खाद्य जाल (आहार जाल) किसे कहते हैं?
What is called food web?
प्रश्न 17 परितंत्र किसे कहते है? (2)
What is called an ecosystem?
अथवा/OR
ओजोन क्या है? यह किसी पारितंत्र को किस प्रकार प्रभावित करती है।
What is ozone? How does it affect an ecosystem?
प्रश्न18. ऑक्सीजन के योग या हास के आधार पर निम्नलिखित पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए – (a) उपचयन (b) अपचयन (3)
Explain the following terms on the basis of addition or loss of oxygen. Give two examples for each – (a) Oxidation (b) Reduction
अथवा/OR
संक्षारण किसे कहते है? उदाहरण सहित समझाइए।
What is corrosion? Explain with examples.
प्रश्न 19 तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) का सचित्र वर्णन कीजिए? (3)
Describe a nerve cell (neuron) pictorially?www.askclasses.com
अथवा/OR
मनुष्य के मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाइए।
Make a labeled diagram of the human brain.
प्रश्न 20 मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए। (3)
Draw a labeled diagram of the human eye.
अथवा/OR
वर्ण विक्षेपण किसे कहते हैं? चित्र द्वारा समझाइए।
What is character distortion? Explain with pictures.www.askclasses.com
प्रश्न 21(अ) निम्न की इलेक्ट्रॉन बिन्दु संरचना बनाइए – (4)
- CH4 (b) CO2
(ब) निम्न की संरचनाएं चित्रित कीजिए –
(I) एथेनोइक अम्ल (ii) ब्रोमोपेंटेन
(a) Draw the electron dot structure of the following – (4)
(a) CH4 (b) CO2
(b) Draw the structures of the following –
(I) Ethanoic acid (ii) Bromopentane
अथवा/OR
(अ) साबुन एवं अपमार्जक में अन्तर लिखिए ।
(ब) समजातीय एवं सजातीय श्रेणी को परिभाषित कीजिए।
(a) Write the difference between soap and detergent.
(b) Define homogeneous and homogeneous categories.www.askclasses.com
प्रश्न 22 मानव के आहार नाल (पाचन तंत्र) का वर्णन कीजिए । (4)
Describe the alimentary canal (digestive system) of humans.
अथवा/OR
जाइलम और फ्लोएम में अन्तर लिखिए।(कोई चार)
Write the difference between xylem and phloem. (Any four)
प्रश्न 23 अवतल, उत्तल और समतल दर्पण के उपयोग (अनुप्रयोग) लिखिए। (4)
Write the uses (applications) of concave, convex and plane mirrors.
अथवा/OR
(अ) अभिसारी लेंस किसे कहते है?
(ब) एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20cm है? इसकी फोकस दूरी क्या होगी।
(a) What is called a converging lens?www.askclasses.com
(b) The radius of curvature of a spherical mirror is 20cm? What will be its focal length?
———————
आप सब सोच रहे ? होंगे कहाँ मिलेगा इस पेपर के प्रश्न का उत्तर
हमारे रहते चिंता की कोई बात नहीं, Mp Board Class 10 Vigyan Varshik pariksha 2024 paper में कोई कमी नहीं रहेगी आपको इन सभी प्रश्न का उत्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बस आपको Youtube में Search करना होगा Middle Education, जैसे ही आप मिडिल एजुकेशन में जाते है आपको सारे वायरल पेपर, असली पेपर, मॉडल पेपर का संपूर्ण उत्तर उपलब्ध करा दिया गया है।
Class 10th Board Exam 2024 All Subject PDF
MP Board Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2024 PDF का लिंक नीचे दिये गये लिंक से आप और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने स्कूल के टॉपर बन सकते है। यहाँ पर जो भी pdf दिया जा रहा यही से आपके परीक्षा में प्रश्न पूछा जायेगा।
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Math | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
MP Board की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Social Media में जुड़े
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Instagram Channel | Click Here |
Join Youtube Channel | Click Here |
Join Twitter Channel | Click Here |
Join Home Page | Click Here |
- कक्षा 10वी प्री बोर्ड परीक्षा पेपर 2025 यहाँ से डाउनलोड करें | Class 10th Pre Board Exam 2025 PDF
- Class 10th Math Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 गणित पीडीएफ
- Class 10th Samajik Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Vigyan Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 विज्ञान पीडीएफ
- Class 10th Hindi Varshik Pariksha 2025 PDF | कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा 2025 हिंदी पीडीएफ