4 प्रिंसिपल, 23 टीचरों ने की गोपनीयता भंग, हमेशा के लिए एमपी बोर्ड से बाहर

एमपी बोर्ड प्रश्न पत्र 2022-23 लीक कांड को ले कर 9 स्कूलों में भी 10 साल तक नहीं होगी परीक्षा

10वीं, 12वीं पेपर लीक के मामले में सरकार भले ही परीक्षा रद्द ना की हो। लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल समेत 9 जिला के 4 प्राचार्य, 23 शिक्षक, 2 पर्यवेक्षक, 1 लिपिक और 1 चपरासी को प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग करने में लिप्त पाया गया। इन शिक्षकों को अब मंडल का कोई काम नहीं करने दिया जाएगा। इन सभी टीचरों ने वर्ष 2022- 23 में दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग की थी।

इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 परीक्षा केंद्र में अगले 10 वर्ष तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा अर्थात अब वहां पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन सभी प्राचार्य और शिक्षक का परीक्षा के दौरान ही पुलिस कार्रवाई हो चुकी थी। यह जेल जा चुके हैं। फिलहाल अभी जमानत ने बाहर हैं। लेकिन विभागीय जांच की प्रक्रिया जारी है अगर इन शिक्षकों को संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बर्खास्त भी किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्र 10 साल के लिए निलंबित :

1. विद्या हायर सेकेंडरी स्कूल भानपुर भोपाल

2. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, रायसेन

3. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी

4. शासकीय कन्या हाई स्कूल नालछा, धार

5. सेंट जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोईलारी, उमरिया

6. शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेल्वाड़ा तेंदूखेड़ा, दमोह

7. सेंट्रल अकैडमी कन्वेंट हाई स्कूल भगत सिंह कॉलोनी, मुरैना

8. न्यू आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहनगर, ग्वालियर

9. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपल्याकुल्म, राजगढ़

Leave a Reply