पहली से आठवीं की परीक्षा के लिए तैयार करवा रहे प्रश्न बैंक

राज्य शिक्षा केंद्र कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं के लिए पहली बार ऑनलाइन प्रश्न बैंक तैयार करवा रहा है शरण एप्लीकेशन के जरिए ऐसा संभव हो पाएगा प्रदेशभर के शिक्षक और आम लोगों में से विशेषज्ञ भी प्रश्नावली दे सकते हैं प्रश्नों का मॉडरेशन राज्य शिक्षा केंद्र के शिक्षक करेंगे। पिछले सालों में प्रश्न बैंक बनाना मैनुअल प्रक्रिया होती थी।

सरल एप्लीकेशन के माध्यम से कंप्यूटर और स्मार्टफोन से भी दिए जा सकते हैं प्रश्न

राज्य की 50 डाइट की अकादमिक शिक्षक उसके अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षित शिक्षक, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और विशेषज्ञ द्वारा प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा। ऐसे अनुमान है कि शिक्षक की संख्या 50000 के आसपास हो सकती है राज्य शिक्षा केंद्र के उच्च अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं कि जिन लोगों के प्रश्नों को बैंक में शामिल किया जाएगा उनको प्रोत्साहन के लिए क्या कुछ मानदेय दिया जाएगा।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस. के अनुसार कोरोना के कारण ऑनलाइन प्रश्न बैंक के लिए पहल की हैं।

Leave a Reply