कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों का होगा एंडलाइन टेस्ट

स्कूल शिक्षा में सुधार लाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और सभी जिले के कलेक्टर को पत्र लिखा है। कि कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों का बेसलाइन के बाद एंडलाइन टेस्ट लिया जाए। जिससे यह पता चल सके बच्चों का शैक्षिक स्तर कैसा है और नए कक्षा में स्थानांतरण दिला सके।

अभी तक सभी विद्यार्थी की हिंदी, गणित और अंग्रेजी में दक्षता की स्थिति जानने के लिए बेसलाइन टेस्ट प्रारंभ किया गया था किंतु अब एंडलाइन टेस्ट भी किया जाएगा टेस्ट के अनुरूप बच्चों को तीन भागों में बांटा गया है अंकुर, तरुण और उमंग और इन्हीं के आधार पर बच्चों को पहली कक्षा में स्थापित किया जाता था।

आइए जानते हैं क्या रहने वाला है एंड लाइन टेस्ट क्या प्रक्रिया

प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय का स्वरूप बेसलाइन टेस्ट टूल के समान ही होगा। प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए अंग्रेजी,गणित और हिंदी की बुनियादी दक्षता की जांच टूल के जरिए किया जाएगा। मूल्यांकन तीन विषय का लिया जाएगा।

बुनियादी दक्षता की होगी जांच

कक्षा शिक्षक, विषय शिक्षक द्वारा निर्धारित स्तर आंकलन निर्देशानुसार एक एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट लिया जाएगा।

नीचे दिए गए खबर को पूरा पढ़े –

Leave a Reply