आज की ताजा खबर : MP Board, कक्षा 9वी और 11वी की वार्षिक परीक्षा मार्च से कैसे करे तैयारी और बने टॉपर

प्यारे बच्चों जैसे कि आपको पता है कि कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारंभ की जा रही है। और आपकी तैयारी उस स्तर कि नहीं हो पाई है जिस तरह बच्चों की तैयारी है होनी चाहिए। जैसे कि आपको पता हैं 2 साल कोरोनावायरस के चलते ऐसे ही निकल गया और समय का पता नही चला और हम की पढ़ाई उस तरीके से नही हो पाई जैसे exam से पहले होना चाहिए।

अब आपको इस बात पर ध्यान देना है कि हम कम समय में पढ़कर कैसी नंबर सबसे अच्छा लेकर आये ताकि अपने स्कूल का टॉपर बनकर उभरे।

Exam Time

अपनी पढ़ाई को एक नया मोड़ देने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी कक्षा 9वी और 11वीं का जो ब्लू प्रिंट जारी किया गया है। उसको ध्यान से देखना और समझना होगा क्योंकि जो आपका एग्जाम होना है वह ब्लूप्रिंट के अनुसार ही होगा और अगर आप ब्लूप्रिंट को बेहद तरीके से समझ लेंगे तो यकीन मानिए आपका एग्जाम आसान हो जाएगा।

अगर मैं ब्लू प्रिंट की बात करूं तो 32 नंबर का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछ जा रहा है बाकी कुछ क्वेश्चन 2,3,4 और 5 नंबर का देखने को मिलेगा। इसके अलावा उसके शब्द सीमा को ध्यान में रख कर उत्तर को लिखना होगा। अगर आप ऐसा करते है तो यकीन मानिए एग्जाम में टॉप करेंगे।

https://youtu.be/Zu8OZRlpilc

Leave a Reply